trendingNow12729003
Hindi News >>Health
Advertisement

गर्मी के लिए 'अमृत' से कम नहीं नारियल पानी, हाइड्रेशन के साथ-साथ की कई परेशानियों से करता है बचाव

Coconut Water in Summer: नारियल पानी 100% नेचुरल होता है, इसमें कोई मिलवट नहीं होता. खासकर गर्मियों में यह अमृत के समान माना जाता है. इसे पीने के कई फायदे हैं. हाइड्रेशन के साथ-साथ डाइजेशन, वेट कंट्रोल, बेहतर स्किन के लिए नारियल पानी फायदेमंद है.   

गर्मी के लिए 'अमृत' से कम नहीं नारियल पानी, हाइड्रेशन के साथ-साथ की कई परेशानियों से करता है बचाव
Reetika Singh|Updated: Apr 24, 2025, 11:08 AM IST
Share

Coconut Water Benefits: गर्मी का सितम जारी है और ऐसे में लोग शरीर को हाइड्रेट करने के लिए तरह-तरह के ड्रिंक्स भी लेते हैं. लेकिन हम आपको ऐसे ड्रिंक के बारे में बताएंगे, जिसे पीने से न केवल शरीर हाइड्रेटेड रहता है बल्कि डाइजेशन, वेट पर कंट्रोल रखने और स्किन की रौनक बढ़ाने में भी कारगर होता है. यहां बात नारियल पानी की हो रही है, जिसकी तुलना अगर 'अमृत' से की जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि जब गर्मी के तपते दिनों में प्यास और थकान सताने लगती है, तब नारियल पानी को ही पीने के लिए सबसे अच्छा बेवरेज माना जाता है. नारियल पानी पेट को ठंडक देता है और यह शुद्ध होता है. यह एक नैचुरल प्रोडक्ट जिसमें मिलावट लेशमात्र की नहीं होती. यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. नेचर का यह अनमोल तोहफा शरीर को ठंडक रखने के साथ ही अनगिनत फायदे भी पहुंचाता है.

 

नारियल पानी पर की गई स्टडी
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (दिसंबर, 2009) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के मुताबिक, 1940 के दशक से नारियल पानी पर स्टडी की गई, जिसमें दावा किया गया कि यह एक ताजा और पौष्टिक बेवरेज है और अपने फायदों के कारण बड़े पैमाने पर पिया जाता है. यह हार्ट को हेल्दी रखता है और हार्ट अटैक से बचाता है. एक स्टडी में पाया गया कि नारियल पानी हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके अलावा, नारियल पानी में इनऑर्गेनिक आयन और विटामिन जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स इंसानी शरीर के एंटीऑक्सीडेंट सिस्टम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं. 

 

नारियल पानी पीने के फायदे
नारियल पानी से शरीर तो हाइड्रेट रहता है, साथ ही यह इम्युनिटी को बूस्ट करने का भी काम करता है. इतना ही नहीं, इसे अपनी डाइट में शामिल करने से वेट लॉस में मदद मिलती है. इसके अलावा, नारियल पानी का सेवन हार्ट को हेल्दी रखने का काम करता है. साथ ही यह BP को नॉर्मल करता है और ब्लड वेसल्स में ब्लड फ्लो को नॉर्मल करने का काम भी करता है. इसके साथ ही शरीर में कमजोरी होने पर भी नारियल पानी का सेवन काफी फायदेमंद है, इसमें कई पोषक तत्व होने की वजह से यह तुरंत ही शरीर से जुड़ी कमजोरी को दूर करने में कारगर माना जाता है.

 

इन बीमारियों से राहत
यही नहीं, गर्मियों के दिनों में शरीर में पानी की कमी होने पर नारियल पानी पीने की सलाह दी जाती है. इसका सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके अलावा, नारियल पानी डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद माना गया है. नारियल पानी को पीने की वजह से त्वचा को फायदा होता है, इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण चेहरे को साफ और चमकदार रखते हैं और किडनी की सेहत में सुधार करने का काम करते हैं.
--आईएएनएस

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}