trendingNow12663697
Hindi News >>Health
Advertisement

बेड पर जाने से पहले पिएं इसमें से एक ड्रिंक, पिघलने लगेगा बॉडी में जमा फैट


What To Do For Slim Body: मोटापा कम करने के लिए डाइट और दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव बड़े परिणाम ला सकते हैं. ऐसे में यदि आप फैट बर्न करना चाहते हैं, तो रात में सोने से पहले इन चीजों को पी लें.

बेड पर जाने से पहले पिएं इसमें से एक ड्रिंक, पिघलने लगेगा बॉडी में जमा फैट
Sharda singh|Updated: Feb 27, 2025, 10:17 PM IST
Share

आज के समय में ज्यादातर लोग मोटापे से ग्रस्त है. ऐसे में जितने ज्यादा मोटापे के मामले बढ़ रहे हैं, उतने ही तरह के रोज नए-नए वेट लॉस टिप्स ट्रेंड में आ रहे हैं. हालांकि फैट से छुटकारा पाने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाने से लेकर महंगे से महंगा वेट लॉस सर्जरी करवाने के लिए भी तैयार रहते हैं.

लेकिन वास्तव में मोटापा से छुटकारा पाना इतना मुश्किल नहीं है. छोटे-छोटे बदलाव से आप अपनी बॉडी को आसानी से स्लिम बना सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे रात में पीकर सोने से वेट लॉस में बहुत मदद मिलती है. 

इसे भी पढ़ें- इस टेस्ट से आज ही पता कर लें कल कौन-सी बीमारी होने वाली है

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स और कैटेचिन्स की भरपूर मात्रा होती है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है और फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करती है. रात को ग्रीन टी पीने से शरीर की चर्बी कम होती है और नींद भी बेहतर होती है. यह पेय रात में ऊर्जा को नियंत्रित करने में मदद करता है और असमय भूख को कम करता है.

अजवाइन का पानी

अजवाइन का पानी बनाने के लिए अजवाइन को रातभर पानी में भिगोकर सुबह छानना होता है. अजवाइन का पानी पेट की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. यह रात में पाचन प्रक्रिया को सुधारता है और वजन घटाने में मदद करता है.

गर्म नींबू पानी

गर्म पानी में एक नींबू का रस मिलाकर पीना आसान और प्रभावशाली होता है. नींबू पानी में विटामिन C होता है, जो शरीर के विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है. यह पेय हाइड्रेशन को बनाए रखता है और वजन घटाने की प्रक्रिया को तेजी से करने में सहायक होता है.

इसे भी पढ़ें- एंटी-एजिंग गुणों से भरे हैं ये फल, त्वचा पर बुढ़ापे के असर को करते हैं कम, चेहरे पर दिखेगा गुलाबी ग्लो

सेलेरी का जूस

सेलेरी का जूस रात को पीने के लिए सबसे सरल और प्रभावशाली पेय है. सेलेरी में कम कैलोरी और उच्च पानी की मात्रा होती है, जो शरीर को हाइड्रेट करती है और रात में अनावश्यक भूख को कम करती है. इसके अलावा, यह डिटॉक्सिफिकेशन में भी सहायक होता है और वजन घटाने में योगदान करता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}