trendingNow12668869
Hindi News >>Health
Advertisement

लिवर में जमते ही पिघलने लगेगा फैट, Liver Detox के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स

Best Drink To Repair Your Liver: खानपान की गलत आदत से लिवर में फैट जमा होने लगता है. हालांकि लिवर अपनी गंदगी को खुद प्रोसेस कर लेता है. लेकिन यदि इसकी मात्रा ज्यादा हो तो इसे मदद की जरूर पड़ती है. ऐसे में ये 5 ड्रिंक्स बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. 

लिवर में जमते ही पिघलने लगेगा फैट, Liver Detox के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स
Sharda singh|Updated: Mar 04, 2025, 03:08 PM IST
Share

लिवर की खराबी सिर्फ शराब का परिणाम नहीं होती है. गलत खानपान और मेडिकल कंडीशन भी इसमें गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार होती है. खराब लिवर के साथ जीना बहुत ही मुश्किल भरा होता है. इसलिए इसे हेल्दी रखने के लिए नेचुरली तरीके से समय-समय पर इसे डिटॉक्स करने के उपायों को करना बहुत ही जरूरी होता है. हालांकि, आमतौर पर सिर्फ शराब को लिवर को सड़ाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है लेकिन यदि वास्तव में यदि आप ज्यादा बाहर के फ्राइड और जंक फूड्स का सेवन करते हैं तो भी आपके लिवर में कचरा जमा हो सकता है.

वैसे तो कुछ हद तक लिवर में खुद को साफ करने की क्षमता होती है लेकिन यदि आपको त्वचा में खुजली, डार्क यूरिन, हमेशा थकान महसूस होना, मतली या उल्टी, पेट में दर्द या सूजन रहना, त्वचा का पीला पड़ना, आंखों का सफेद दिखना जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो समझ जाइए कि आपके लिवर को आपके मदद की जरूरत है. इसे नजरअंदाज करना आपको जानलेवा बीमारियों के जोखिम में डाल सकता है.

इसे भी पढ़ें- स्टैनफोर्ड के एक्सपर्ट का दावा- लाइलाज नहीं अर्थराइटिस, 8 हफ्ते में ठीक हो जाएंगे गठिया के लक्षण, फॉलो करें ये डाइट

लिवर को डिटॉक्स करने के नेचुरल उपाय
मिंट टी

Webmd के अनुसार, मिंट टी लिवर के लिए फायदेमंद होती है. पुदीना की पत्तियां मेन्थॉल और मेन्थोन जैसे आवश्यक तेलों से भरपूर होती हैं, जो डिटॉक्स कार्यों को करने में मदद करती हैं और पाचन में भी सहायता करती हैं. ऐसे में मिंट टी बनाने के लिए एक कटोरे में पानी उबालें और फिर इसमें 2 बड़े चम्मच पुदीने की पत्तियां डालें. इसे कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें और रात को सोने से आधा घंटा पहले इसे पी लें.

टरमरिक टी

आयुर्वेद में सदियों से इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी एक शक्तिशाली मसाला है. ऐसे में रोज हल्दी वाली चाय का सेवन करने से लिवर समेत शरीर को डिटॉक्स करने में बहुत मदद मिलती है. इसे बनाने के लिए एक गिलास उबलते पानी में एक चुटकी हल्दी डालें और शहद मिलाएं.

जिंजर लेमन टी

अदरक और नींबू के मिश्रण में शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो न केवल आपके शरीर को डिटॉक्स करते हैं बल्कि वजन घटाने की प्रक्रिया को भी तेज करते हैं. यह मिश्रण सूजन से राहत देने में मदद करता है, चयापचय को बढ़ावा देता है और बीमारी से बचाता है. इसे बनाने के लिए एक गिलास उबलते पानी में आधा नींबू का रस और अदरक का एक टुकड़ा डालें. हिलाएं, 15 मिनट तक भिगोएं रहने दें फिर छानकर पी लें.

मेथी का पानी

मेथी के पानी के नियमित सेवन से वजन कम करने और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलती है. यह मल त्याग में सहायता करता है क्योंकि यह फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इस आसानी से बनने वाले डिटॉक्स ड्रिंक को तैयार करने के लिए एक गिलास उबलते पानी में एक चम्मच मेथी पाउडर डालें. इसे 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. पानी को एक कप में छान लें और इसे दिन में तीन बार पियें.

कैमोमाइल टी

कैमोमाइल टी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है और इसमें शामक गुण होते हैं जो तनाव से राहत और नींद में सुधार करने में मदद करते हैं. यह तंत्रिका तंत्र को नियंत्रित करने में भी मदद करता है जो सूजन वाले ऊतकों को शांत करता है. ऐसे में इसे बनाने के लिए एक गिलास उबलते पानी में 1 बड़ा चम्मच कैमोमाइल फूल डालें. इसे 10 मिनट तक ढककर रखें और फिर पी लें. इसके फायदे पाने के लिए कम से कम दो सप्ताह तक हर दिन इसका सेवन करें. 

इसे भी पढ़ें- सुअर से फैलने वाले वायरस के चपेट में दिल्ली के 3000 लोग, ये लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं जांच

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 

Read More
{}{}