trendingNow12666124
Hindi News >>Health
Advertisement

ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए पिएं ये पानी, जानें सेवन का सही तरीका

आजकल अनहेल्दी डाइट की वजह से नई मां को कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. अधिक महिलाएं कम ब्रेस्ट मिल्क आने से परेशान रहती हैं. इस पानी को पीने से मेथी का पानी पीने से ब्रेस्ट मिल्क बढ़ सकता है. 

ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए पिएं ये पानी, जानें सेवन का सही तरीका
Shilpa|Updated: Mar 02, 2025, 06:30 AM IST
Share

मां बनना किसी भी महिला के लिए बेहद खास पल होता है. मां बनने के बाद महिला अपनी सेहत के साथ बच्चे की सेहत का खास ध्यान रखती हैं. जन्म के बाद स्तनपान के द्वारा बेबी को सही पोषण मिलता है. आजकल अनहेल्दी डाइट की वजह से महिलाओं का ब्रेस्ट मिल्क आना बंद हो जाता है. ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए आप इस पानी का सेवन कर सकते हैं. 

मेथी का पानी 
मेथी का पानी हर्बल ड्रिंक है. मेथी के बीज में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी 6, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि मां और बच्चे की सेहत के लिए फायदेमंद होती है. स्तनपान के दौरान महिलाएं मेथी के पानी का सेवन करें. इससे बच्चे को पोषण मिलता है. 

बढ़ेगा ब्रेस्ट मिल्क 
मेथी में गैलेक्टगॉग पाया जाता है जो कि स्तनपान करानी वाली महिलाओं का ब्रेस्ट मिल्क बढ़ जाता है. मेथी का पानी महिलाओं के शरीर में प्रोलैक्टिन हार्मोन का सक्रिय करता है जो ब्रेस्ट को बढ़ाता है. 

पाचन तंत्र मजबूत 
स्तनपान के दौरान महिलाओं को अक्सर पेट दर्द, कब्ज, गैस और अपच की समस्या होती है. स्तनपान करने वाली महिलाएं अक्सर कब्ज की समस्या से परेशान रहती हैं. मेथी का पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होती है वहीं कब्ज की समस्या से राहत मिलती है. मेथी में फाइबर पाया जाता है जो कि आंतों की सफाई करता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}