trendingNow12819996
Hindi News >>Health
Advertisement

मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर ग्लास में मिला लिया हल्दी? अब इस ड्रिंक के फायदे भी जानिए

Turmeric Water: हल्दी वाला पानी सिर्फ रील बनाने के लिए ही नहीं, पीने के लिए भी यूज करना चाहिए,क्योंकि सेहत के लिए ये बेहद फायदेमंद माना जाता है. 

मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर ग्लास में मिला लिया हल्दी? अब इस ड्रिंक के फायदे भी जानिए
Shariqul Hoda|Updated: Jun 29, 2025, 10:22 AM IST
Share

Haldi Wala Pani: आपने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट ट्रेंड जरूर देखा या फॉलो किया होगा जिसमें हर कोई अंधेरे कमरे में मोबाइल की फ्लैश लाइट के ऊपर शीशे के ग्लास में हल्दी पाउडर मिला रहा है. टर्मरिक भारतीय रसोई का एक अनमोल खजाना, ये न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि अपने औषधीय गुणों की वजह से सेहत के लिए भी अच्छी है। हल्दी वाला पानी, जिसमें हल्दी को गुनगुने पानी में मिलाकर पिया जाता है, कई हेल्थ बेनेफिट्स देता है. खासकर सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से शरीर को कई परेशानियों से राहत मिलती है. आइए जानते हैं हल्दी वाला पानी पीने के 5 बड़े फायदों के बारे में.

1. मजबूत डाइजेशन
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन डाइजेस्टिव एंजाइम्स को स्टिमुलेट करता है, जिससे डाइजेस्टिव प्रोसेस बेहतर होता है. सुबह हल्दी वाला पानी पीने से कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं कम होती हैं. ये पेट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है और आंतों को सेहतमंद रखता है, जिससे पेट की परेशानियां दूर हो सकती हैं.

2. इम्यूनिटी को बढ़ाए
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं. हल्दी वाला पानी रेगुलरली पीने से सर्दी, खांसी और वायरल इंफेक्शन का खतरा कम होता है. ये बॉडी को डिटॉक्स करता है और मौसमी बीमारियों से बचाव में मदद करता है.

3. स्किन प्रॉब्लम्स में सुधार
हल्दी वाला पानी त्वचा के लिए वरदान है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को मुंहासों, दाग-धब्बों और सूजन से बचाते हैं. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन स्किन में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है, जिससे चेहरा चमकदार और सेहतमंद दिखता है. रेगुलर इनटेस से स्किन की जलन और एलर्जी भी कम होती है.

4. वजन घटाने में मददगार
हल्दी वाला पानी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जो वेट कंट्रोल में मदद करता है. ये शरीर में फैट बर्न करने की प्रॉसेस को तेज करता है और भूख को कंट्रोल करता है। सुबह खाली पेट हल्दी वाला पानी पीने से कैलोरी बर्न होती है और मोटापे को घटाने में मदद मिलती है.

5. पीरियड्स में राहत
हल्दी वाला पानी महिलाओं के लिए पीरियड्स से जुड़ी परेशानियों में फायदेमंद है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन को कम करते हैं. ये हार्मोनल बैलेंस को बनाए रखने में भी मदद करता है, जिससे इर्रेगुल पीरियड्स की परेशानी में सुधार होता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}