trendingNow12000712
Hindi News >>Health
Advertisement

High BP: पति या पत्नी में किसी को भी हो हाई ब्लड प्रेसर, तो पार्टनर तुरंत हो जाए सतर्क

यदि पति-पत्नी में से कोई एक हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है तो दूसरे को भी यह समस्या हो सकती है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल से प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है.

High BP: पति या पत्नी में किसी को भी हो हाई ब्लड प्रेसर, तो पार्टनर तुरंत हो जाए सतर्क
Shivendra Singh|Updated: Dec 08, 2023, 02:19 PM IST
Share

यदि पति-पत्नी में से कोई एक हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है तो दूसरे को भी यह समस्या हो सकती है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल से प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है. अध्ययन के दौरान अमेरिकी विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं ने 2015 और 2019 के बीच चीन, भारत, अमेरिका और इंग्लैंड में हजारों दंपत्तियों का आंकड़े का विश्लेषण किया.

शोधकर्ताओं ने पाया कि यदि पति या पत्नी को हाई ब्लड प्रेशर था, तो उन्हें भी यही समस्या होने की संभावना उन लोगों की तुलना में अधिक थी, जिनका विवाह बिना किसी शर्त के हुआ था. भारत और चीन में यह संभावना सबसे ज्यादा थी, जहां 19 और 26% दर्ज किया गया. वहीं, इंग्लैंड और अमेरिका में इसकी संभावना 9% अधिक देखी गई.

क्या बोले एक्सपर्ट
शोधकर्ता चिहुआ ली ने बताया कि हमारे निष्कर्ष विवाहित जोड़े के स्वास्थ्य देखभाल मार्गदर्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. यदि एक पार्टनर को हाई ब्लड प्रेशर है, तो दूसरे को भी अपने ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करवानी चाहिए. अध्ययन में पाया गया कि इंग्लैंड में पति-पत्नी या साझेदार दोनों को हाई ब्लड प्रेशर होने की व्यापकता लगभग 47% थी. वहीं अमेरिका में 38 फीसदी, चीन में 21 फीसदी और भारत में 20 फीसदी देखी गई. शोधकर्ताओं के मुताबिक अमेरिका में 50 साल से ऊपर के 35 फीसदी दंपति हाई ब्लड प्रेशर के शिकार मिले.

हाई ब्लड प्रेशर से होने वाली समस्याएं
हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो दिल की बीमारी, स्ट्रोक और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकती है. हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार और दवाइयों का उपयोग किया जा सकता है. अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि पति-पत्नी के बीच हाई ब्लड प्रेशर एक सामान्य समस्या है. यदि आपके पति या पत्नी को हाई ब्लड प्रेशर है, तो आपको भी अपने ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करवानी चाहिए.

Read More
{}{}