trendingNow12589293
Hindi News >>Health
Advertisement

चीन के बाद अब इस देश में HMPV का कहर, अस्पतालों में मरीजों की बढ़ी भीड़!

चीन में ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों के बाद अब इस देश में भी इस वायरस ने चिंता बढ़ा दी है. उस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में एचएमपीवी संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की पुष्टि की है. 

चीन के बाद अब इस देश में HMPV का कहर, अस्पतालों में मरीजों की बढ़ी भीड़!
Shivendra Singh|Updated: Jan 06, 2025, 06:00 AM IST
Share

चीन में ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों के बाद अब मलेशिया में भी इस वायरस ने चिंता बढ़ा दी है. मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में एचएमपीवी संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की पुष्टि की है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ रहा है.

एचएमपीवी क्या है?
एचएमपीवी एक प्रकार का श्वसन संक्रमण है, जो बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को तेजी से प्रभावित करता है. इसके लक्षण आमतौर पर फ्लू जैसे होते हैं, जिसमें बुखार, गले में खराश, खांसी और सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं. यह वायरस गंभीर मामलों में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस का कारण बन सकता है.

मलेशिया में बढ़ते मामले
मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने बताया कि हाल के हफ्तों में एचएमपीवी संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल आया है. अस्पतालों में बच्चों और बुजुर्ग मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिनमें से कई को सांस लेने में गंभीर समस्याएं हो रही हैं.

लक्षणों को नजरअंदाज न करें
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि एचएमपीवी के लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है. इसके मुख्य लक्षणों में शामिल हैं:
* लगातार बुखार
* खांसी और गले में खराश
* सांस लेने में कठिनाई
* थकावट और कमजोरी

यदि इन लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने की अपील
मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और पर्सनल स्वच्छता का खास ध्यान रखें. मास्क पहनने और नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रखने की सिफारिश की गई है, क्योंकि वे वायरस की चपेट में जल्दी आ सकते हैं.

दुनिया के लिए खतरे की घंटी?
चीन में पहले से ही एचएमपीवी के मामले बढ़ रहे हैं, और अब मलेशिया में इस वायरस का प्रकोप ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट्स के लिए चिंता का कारण बन गया है. यह वायरस तेजी से फैलने वाला है, और यदि इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो यह कोविड-19 जैसी स्थिति पैदा कर सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}