trendingNow12679679
Hindi News >>Health
Advertisement

Kidney Day 2025: किडनी को मजबूत बनाने वाले योग आसन, पथरी- संक्रमण का खतरा हो जाएगा कम

World Kidney Day 2025: योग किडनी को हेल्दी बनाने का एक नेचुरल और प्रभावी उपाय है. नियमित योगाभ्यास से न केवल किडनी स्वस्थ रहती है, बल्कि यह पथरी और संक्रमण के खतरे को भी कम करता है.

Kidney Day 2025: किडनी को मजबूत बनाने वाले योग आसन, पथरी- संक्रमण का खतरा हो जाएगा कम
Sharda singh|Updated: Mar 13, 2025, 12:33 PM IST
Share

आजकल की जीवनशैली और खानपान के कारण किडनी की समस्याएं, जैसे पथरी, संक्रमण और किडनी फेल्योर, बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में योग आसन एक बेहतरीन उपाय साबित हो सकते हैं, जो न केवल किडनी को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि पथरी और संक्रमण के जोखिम को भी कम करते हैं.

योग के नियमित अभ्यास से शरीर के अन्य अंगों की तरह किडनी की कार्यक्षमता भी बेहतर होती है. इसके अलावा, योग शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है, जिससे किडनी की सफाई और उसे सही तरीके से कार्य करने में मदद मिलती है. ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें विशेष रूप से किडनी के लिए लाभकारी माना जाता है.  

इसे भी पढ़ें- World Kidney Day: इतनी देर तक रोककर रखते हैं पेशाब, तो हो सकती है किडनी डैमेज समेत ये हेल्थ प्रॉब्लम, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

भुजंगासन (Cobra Pose) 

भुजंगासन किडनी के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह पेट और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है. इस आसन से किडनी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे किडनी की अच्छी तरह से डिटॉक्स होता रहता है.

वीरभद्रासन (Warrior Pose)

इस आसन को करने से न केवल किडनी, बल्कि पूरे शरीर के अंगों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इससे किडनी की सफाई में मदद मिलती है और पथरी के जोखिम को कम किया जा सकता है. 

पवनमुक्तासन (Wind-Relieving Pose)

यह आसन पेट और आंतों को शांत करता है और किडनी के आसपास की मांसपेशियों को स्ट्रेच करता है. पवनमुक्तासन किडनी में रुकावट और सूजन को दूर करने में मदद करता है, जिससे किडनी की कार्यक्षमता में सुधार होता है.

उर्ध्व मुक्तासन  (Upward Facing Dog)  

ये आसन शरीर के ऊपरी हिस्से को मजबूत करता है और पेट, किडनी और पीठ को लचीला बनाता है. उर्ध्व मुक्तासन किडनी को एक्टिव करता है और इससे किडनी के संक्रमण और पथरी के खतरे को कम किया जा सकता है.

पश्चिमोत्तानासन (Seated Forward Bend)

यह आसन किडनी को उत्तेजित करता है. इसे करने से किडनी में खून का प्रवाह तेज होता है, जो उसकी सफाई और कार्यक्षमता में मदद करता है. यह आसन तनाव को कम करने और शरीर को शांति देने के लिए भी बहुत अच्छा है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}