trendingNow12586393
Hindi News >>Health
Advertisement

बादाम खाने से किडनी में बनने लगेगी पथरी, खाते समय न करें ये 1 गलती

Food That Causes Kidney Stones: इसमें कोई शक नहीं बादाम सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन कुछ गलतियों से यह ड्राई फ्रूट्स गुर्दे में पथरी भी बना सकता है.

बादाम खाने से किडनी में बनने लगेगी पथरी, खाते समय न करें ये 1 गलती
Sharda singh|Updated: Jan 03, 2025, 05:22 PM IST
Share

बादाम में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन E, प्रोटीन और फाइबर होते हैं, जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं. इसमें हार्ट को मजबूत करने से लेकर ब्लड प्रेशर और कैंसर के जोखिम को कम करना शामिल है.

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि बादाम के अधिक सेवन से किडनी स्टोन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में बादाम का सेवन करते समय उचित सावधानी बरतनी जरूरी है, खासकर उन लोगों को जिन्हें किडनी से जुड़ी समस्याएं या किडनी स्टोन की शिकायत रह चुकी है.

बादाम से कैसे होता है किडनी स्टोन?

बादाम में ऑक्सलेट्स होते हैं जो कैल्शियम से मिलकर किडनी स्टोन बना सकते हैं. यदि इनका सेवन अत्यधिक मात्रा में किया जाए, तो यह किडनी स्टोन के रूप में दिखाई देते हैं. खासकर उन लोगों में जिनमें हाइपरऑक्साल्यूरिया की समस्या हो, यानी पेशाब में ऑक्सलेट्स की अधिक मात्रा होना.

इसे भी पढ़ें- इन गलतियों से बार-बार होता है किडनी में स्टोन; कारण और बचाव के उपाय

 

कितनी मात्रा में खाएं बादाम?

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि वयस्कों के लिए हर दिन 20-23 बादाम खाना सुरक्षित होता है. हालांकि किडनी की समस्या वाले लोगों को इसे खाने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श करना चाहिए.

इन फूड्स से भी होता है गुर्दे में पथरी

- सोया प्रोडक्ट
- चॉकलेट
- ओट और ओट ब्रान
- रेड किडनी बीन्स, नेवी बीन्स, और फावा बीन्स
- बीट्स, पालक, केल और टमाटर

इसे भी पढ़ें- बादाम खाने में 1 गलती करते हैं 90% लोग, आधी हो जाती है ताकत, दिमाग नहीं होगा तेज

 

किडनी स्टोन के जोखिम को कम करने के उपाय

प्रतिदिन कम से कम 2.5 लीटर पानी पीना और कम नमक वाला आहार अपनाना किडनी स्टोन के खतरे को कम कर सकता है. संतुलित आहार और उचित पानी की मात्रा के साथ बादाम का सेवन करना सेहत के लिए लाभकारी हो सकता है, लेकिन इसे अत्यधिक मात्रा में न खाएं.
 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}