trendingNow12859473
Hindi News >>Health
Advertisement

मानसून की राहत, कहीं लिवर के लिए न बन जाए आफत, इन वजहों से हो सकता है हेपेटाइटिस

मानसून में हाइजीन और डाइट को लेकर थोड़ी सी सावधानी रखकर आप हेपेटाइटिस जैसी सीरियस लिवर डिजीज से बच सकते हैं. प्रिवेंशन ही सबसे अच्छा इलाज है.

मानसून की राहत, कहीं लिवर के लिए न बन जाए आफत, इन वजहों से हो सकता है हेपेटाइटिस
Shariqul Hoda|Updated: Jul 29, 2025, 11:00 AM IST
Share

Hepatitis Risk During Monsoon: मानसून का मौसम जहां गर्मी से राहत लेकर आता है, वहीं ये बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देता है. इस मौसम में खासकर हेपेटाइटिस जैसी लिवर से जुड़ी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ते हैं. हेपेटाइटिस एक वायरल इंफेक्शन होता है, जो लिवर के फंक्शन को अफेक्ट करता है और अगर वक्त पर इलाज न हो, तो ये गंभीर रूप ले सकता है. आइए जानें कि मानसून में हेपेटाइटिस का खतरा क्यों बढ़ जाता है और इससे बचाव के उपाय क्या-क्यां  हैं.

बरसात में हेपेटाइटिस के बढ़ने की वजह
1. गंदे पानी का सेवन

बारिश के कारण नलों और पानी के टैंकों में गंदा पानी मिल सकता है. हेपेटाइटिस ए और हेपेटाइटिस ई वायरस ज्यादातर दूषित पानी और भोजन के जरिए फैलते हैं.

2. खुले में मिलने वाला खाना
मानसून में सड़क किनारे मिलने वाला चाट, पानी पूरी या दूसरे स्ट्रीट फूड जल्दी खराब हो जाता है और इंफेक्शन का सोर्स बनता है.

3. कमजोर इम्यून सिस्टम
बारिश के दौरान ठंडी-गर्मी के असर से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है, जिससे वायरस आसानी से शरीर को संक्रमित कर सकते हैं.

4. मक्खियों और मच्छरों का बढ़ना
इस मौसम में गंदगी बढ़ने के कारण मक्खियां और कीड़े-मकोड़े एक्टिव हो जाते हैं, जो खाने-पीने की चीजों को इंफेक्ट करते हैं.

हेपेटाइटिस से कैसे बचें?

1. साफ पानी पिएं
उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं. बाहर का पानी पीने से बचें और घर में भी वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें.

2. हाइजीन का ख्याल रखें
खाना बनाने और खाने से पहले हाथ जरूर धोएं. कच्ची सब्जियों और फलों को अच्छे से धोकर ही खाएं.

3. बाहर का खाना कम करें
मानसून में बाहर मिलने वाला फास्ट फूड या जूस जैसी चीजों से परहेज करें, क्योंकि ये इंफेक्शन का बड़ा कारण हो सकता है.

4. वैक्सीन लगवाएं
हेपेटाइटिस ए और हेपेटाइटिस बी के लिए वैक्सीन मौजूद हैं. आपने आपने अब तक नहीं लगवाया है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर वैक्सीनेशन जरूर करवाएं.

5. लिवर को डिटॉक्स करें
नींबू पानी, आंवला, हल्दी और हरी सब्जियां लिवर को साफ और मजबूत रखने में मदद करती हैं. अगर लिवर से टॉक्सिक एलिमेंट्स निकल जाएंगे तो बीमारियों का खतरा कम होगा.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}