trendingNow12774964
Hindi News >>Health
Advertisement

ये सोचकर रिलैक्स न हो जाओ मर्दों, कि सर्वाइकल कैंसर वाला वायरस सिर्फ महिलाओं पर करेगा अटैक, आप भी डेंजर जोन में

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस जिसे आमतौर पर महिलाओं का बड़ा दुश्मन माना जाता है, क्योंकि ये सर्वाइकल कैंसर का कारण बनता है, लेकिन कई दूसरे तरीकों से वायरस मर्दों में भी ट्रांसफर हो सकता है. इसलिए डॉ. मनन वोहरा (Dr.

ये सोचकर रिलैक्स न हो जाओ मर्दों, कि सर्वाइकल कैंसर वाला वायरस सिर्फ महिलाओं पर करेगा अटैक, आप भी डेंजर जोन में
Shariqul Hoda|Updated: May 27, 2025, 11:52 AM IST
Share

HPV Risk For Men: ह्यूमन पैपिलोमा वायरस जिसे आमतौर पर महिलाओं का बड़ा दुश्मन माना जाता है, क्योंकि ये सर्वाइकल कैंसर का कारण बनता है, लेकिन कई दूसरे तरीकों से वायरस मर्दों में भी ट्रांसफर हो सकता है. इसलिए डॉ. मनन वोहरा (Dr. Manan Vora) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए पुरुषों को वार्न कर रहे हैं कि उन्हें इसको लेकर रिलैक्स नहीं होना चाहिए. 

एचपीवी से मर्दों को रिस्क
डॉ. वोहरा ने कहा, "ह्यूमन पैपिलोमा वायरस महिलाओं के साथ-साथ मर्दों के लिए भी अहम है, जी हां, एचपीवी बहुत कॉमन है, असल में ऐसा अनुमान लगाया गया है कि कम से कम 80 फीसदी सेक्सुअली एक्टिव लोगों को जिंदगी कभी न कभी इस वायरस का हमला हो सकता है.  ऐसी गलत धारणा है कि एचपीवी सिर्फ गर्ल्स या वूमेन को ही अफेक्ट करता है, क्योंकि इसका कनेक्शन सर्वाइकल कैंसर से है, लेकिन ये है कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस मर्दों में मुंह, गले, एनस, पीनस में कैंसर पैदा कर सकता है."

 

वैक्सीन से टल सकता है खतरा
डॉ. वोहरा ने आगे कहा, "हालांकि गुड न्यूज ये है कि इससे बचने के लिए सेफ और इफेक्टिव वैक्सीन मौजूद है जो 90 फीसदी कैंसर को कम कर सकता है जो ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की वजह से पनपते हैं. हालांकि आपको ये टीका अर्ली एज में लेना होगा. 9 से 14 साल की उम्र में लड़के और लड़कियों को ये वैक्सीन लगाना चाहिए. अगर आप एक पैरेंट हैं तो पीडियाट्रिशियन से बात कीजिए. अगर आप यंग एजल्ट हैं और अभी तक शॉट नहीं लिया है, तो अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई है."

WHO भी टीका लगाने को कहता है
ह्यूमन पैपिलोमा वायरस को कई नेशनल और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशंस रिकोमेंड करते हैं  जैसे- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO), सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC), फेडरेशन ऑफ ऑब्टिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FOGSI) और एआईपी (AIP) वगैरह. इसलिए आप तुरंत नजदीकी एक्सपर्ट डॉक्टर के पास जाकर सलाह लें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}