trendingNow12855946
Hindi News >>Health
Advertisement

चेहरे पर दिखने लगे ये लक्षण तो समझ जाएं बीमार है हार्ट, तुरंत कराएं चेकअप

दिल की बीमारियां अक्सर चुपचाप शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं, लेकिन हमारा शरीर कई बार इसके शुरुआती संकेत दे देता है. ज्यादातर लोग इन लक्षणों को ध्यान नहीं देते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं. अगर आपके चेहरे पर कुछ बदलाव दिखाई दें जैसे चेहरे का रंग फीका पड़ना, सूजन आना, ठंडा पसीना तो यह हार्ट प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है. आइए इनसे जुड़ी बातें विस्तार से जानते हैं.  

चेहरे पर दिखने लगे ये लक्षण तो समझ जाएं बीमार है हार्ट, तुरंत कराएं चेकअप
Udbhav Tripathi|Updated: Jul 26, 2025, 01:31 PM IST
Share

Heart Problems Signs: हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है हार्ट, जो पूरे शरीर में खून पंप करता है और हमें जीवित रखता है. लेकिन जब यह अंग बीमार होने लगता है तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है. हार्ट में किसी प्रकार की समस्या होने पर शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिनमें से कुछ चेहरे पर भी दिखाई देते हैं. अक्सर लोग इन संकेतों को इग्नोर कर देते हैं, जिससे बाद में बड़ी समस्या हो सकती है. अगर आपके चेहरे पर कुछ खास लक्षण दिखाई देने लगें, तो यह दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है. आइए जानें कौन से चेहरे के लक्षण हार्ट प्रॉब्लम की ओ इशारा करते हैं.

स्किन का रंग फीका पड़ना

अगर आपके चेहरे का रंग फीका या फिर नीला हो जा रहा है तो सावधान हो जाइए. यह बिलकुल भी सामान्य नहीं है. ऑक्सीजन की कमी के कारण स्किन मुख्य रूप से होंठ और आंखों के आसपास की स्किन फीकी या नीली पड़ने लगती है. मेडिकल की भाषा में इसे सायनोसिस कहते हैं. यह बेहद गंभीर संकेत है और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

चेहरे पर ठंडा पसीना आना

अगर सामान्य मौसम में भी बिना किसी कारण से चेहर पर ठंडा पसीना आ रहा है, तो यह दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है. हार्ट अटैक से पहले शरीर में ऑक्सीजन की कमी और तनाव की वजह से भी इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं. ऐसे में अगर चेहर पर ठंडा पसीना आए तो यह एक चेतावनी हो सकती है.

चेहरे पर सूजन आना

अगर बिना किसी कारण अचानक चेहर पर सूजन आ जाए तो भी सावधान हो जाना चाहिए. चेहरे पर अचानक सूजन आना, मुख्य रूप से गाल या आंखों के नीचे, ब्लड सर्कुलेशन में समस्या की वजह हो सकती है. जब दिल सही से खून पंप नहीं कर पाता, तो इसका असर चेहरे पर दिख सकता है. इसी वडह से सूजन आ जाती है. इसलिए अगर कभी भी ऐसा हो तो लापरवाही नहीं करनी चाहिए.

थका-थका चेहरा और कमजोरी 
अगर चेहरा थका सा रहता है, या ढीला-सा दिखे और इसके साथ पूरे शरीर में कमजोरी महसूस हो, तो यह दिल की बीमारी का भी संकते हो सकता है. शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने के कारण यह लक्षण दिखाई देते हैं.

जबड़े या ठुड्डी में दर्द तेज दर्द होना

बहुत से लोगों को पता है कि हार्ट अटैक के दौरान सिर्फ सीने में दर्द होता है. लेकिन ऐसा नहीं है हार्ट अटैक के दौरान जबड़े, गर्दन, ठुड्डी और यहां तक कि कान में भी दर्द हो सकता है. खासकर अगर यह दर्द अचानक हो और किसी फिजिकल एक्टिविटी होने के बाद बढ़ जाए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}