trendingNow12788029
Hindi News >>Health
Advertisement

International Yoga Day: लद्दाख से लेकर केरल तक, देश भर से 30 हजार संस्थाओं ने इस योग पोर्टल पर किया रजिस्टर

Yoga Sangam Ministry of Ayush: इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर योग संगम 2025 आयोजित किया जा रहा है. इसमें स्कूल, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, कॉरपोरेट्स, एनजीओ आदि इसमें एक जूट हो रहे हैं.   

International Yoga Day: लद्दाख से लेकर केरल तक, देश भर से 30 हजार संस्थाओं ने इस योग पोर्टल पर किया रजिस्टर
Reetika Singh|Updated: Jun 05, 2025, 01:07 PM IST
Share

International Yoga Day: 11वें इंटरनेशनल योगा डे की तैयारी में, देश भर की 30,000 संस्थाओं ने योग संगम में हिस्सा लेने के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें स्कूल, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, कॉरपोरेट, एनजीओ और सरकारी संस्थाएं भी शामिल हैं. आयुष मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, "इतनी बड़ी संख्या में पंजीकरण दिखाता है कि योग सिर्फ अभ्यास नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन, सामुदायिक एकता और राष्ट्रीय कल्याण की दिशा में एक आंदोलन है."

 

लद्दाख से लेकर केरल तक
21 जून को देश के एक लाख से ज्यादा स्थानों पर योग के प्रोग्राम होंगे, जिसमें लद्दाख की बर्फीली चोटियों से लेकर केरल के समुद्र तटों, स्कूलों, ऑफिसों, रेलवे स्टेशनों और मंदिरों के प्रांगण भी शामिल हैं.

 

योग पोर्टल पर करें ऑनलाइन ट्रैक
मंत्रालय ने बताया कि इन प्रोग्राम को योग पोर्टल पर ऑनलाइन ट्रैक किया जाएगा, जहां संस्थाएं अपने इवेंट्स के लिए रेजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. आईआईटी, आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसी बड़ी संस्थाएं भी बड़े पैमाने पर योग परफॉर्मेंस कर रही हैं और इसे मेंटल क्लैरिटी, इमोशनल स्ट्रेंथ और लीडरशिप डेवलपमेंट में मदद करता है. 

 

पार्टिसिपेट करने के लिए क्या करें
इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए लोग आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर समूह या संस्था के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 21 जून को योग संगम इवेंट के बाद, पार्टनरशिप डिटेल अपलोड करने पर ऑफिशियल अप्रिशिएशन सर्टिफिकेट मिलेगा.

 

मंत्रायल ने कहा
मंत्रालय ने कहा, "आइए, एक स्वस्थ और समृद्ध भारत के लिए योग संगम को राष्ट्रीय कल्याण का आधार बनाएं. हम सब मिलकर योग संगम को समग्र स्वास्थ्य और राष्ट्रीय कल्याण के लिए भारत के आंदोलन की आधारशिला बनाएं."

 

आयुष मंत्रालय ने पोर्टल लॉन्च किया
बता दें, आयुष मंत्रालय ने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जहां संगठन अपने कार्यक्रमों को रजिस्टर कर सकते हैं, 21 जून को योग सेशन आयोजित कर सकते हैं और ऑफिशियल अप्रिशिएशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए भागीदारी डेटा अपलोड कर सकते हैं.
--आईएएनएस

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}