trendingNow12865384
Hindi News >>Health
Advertisement

बीमारियों का घर है पब्लिक टॉयलेट, यूज करते वक्त बरतें ऐसी सावधानियां, वरना पास आएंगी बीमारियां

पब्लिक टॉयलेट का सही और सुरक्षित इस्तेमाल आपकी सेहत को बीमारियों से बचा सकता है. थोड़ी सी सावधानी आपको कई गंभीर इंफेक्शन से सुरक्षित रख सकती है. हाइजीन के मामले में समझौता न करें.

बीमारियों का घर है पब्लिक टॉयलेट, यूज करते वक्त बरतें ऐसी सावधानियां, वरना पास आएंगी बीमारियां
Shariqul Hoda|Updated: Aug 03, 2025, 08:57 AM IST
Share

Public Toilet Using Risk: जब हम घर से बाहर होते हैं और वॉशरूम जाना जरूरी हो, तो पब्लिक टॉयलेट ही इकलौता ऑप्शन होता है. मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, या दफ्तरों में मौजूद सार्वजनिक शौचालय भले ही फैसिलिटी देते हों, लेकिन अगर इन्हें सावधानी से इस्तेमाल न किया जाए, तो ये कई तरह की इंफेक्शन और बीमारियों का कारण बन सकते हैं.

पब्लिक टॉयलेट से कौन-कौन सी बीमारियों का खतरा?

1. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
गंदे टॉयलेट सीट्स पर बैठने से बैक्टीरिया पेशाब की नली में दाखिल हो सकते हैं, जिससे यूटीआई (Urinary Tract Infection) हो सकता है. महिलाओं में इसका खतरा ज्यादा होता है.

2. फंगल इंफेक्शन
ह्यूमिड और गंदे टॉयलेट्स में फंगल स्पोर्स आसानी से पनपते हैं. ये स्किन पर रैश, खुजली और जलन का कारण बन सकते हैं.

3. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन
अगर आपने टॉयलेट यूज करने के बाद हाथ सही से नहीं धोए, तो दस्त, उल्टी या पेट की दूसरी समस्याएं हो सकती हैं.

4. एसटीडी का रिस्क 
पब्लिक टॉयलेट से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज़ (STD) होने की संभावना वैसे तो कम होती है, लेकिन अगर खुले घाव या कट पर इंफेक्टेड सरफेस का कॉन्टैक्ट हो जाए तो खतरा हो सकता है.

कैसे रखें खुद को सेफ?

1. टॉयलेट सीट सैनिटाइज करें
टॉयलेट सीट को यूज करने से पहले सैनिटाइजर स्प्रे या वाइप से अच्छे से साफ करें. आजकल बाजार में पोर्टेबल सीट सैनिटाइजर आसानी से मिलते हैं.

2. टिशू या सीट कवर का इस्तेमाल करें
सीट पर डायरेक्ट न बैठें, एक टिशू पेपर या डिस्पोजेबल सीट कवर रखें. इससे डायरेक्ट कॉन्टैक्ट से बचा जा सकता है.

3. फ्लश लीवर या दरवाजे को टिशू से छुएं
पब्लिक टॉयलेट की सतहों को हाथ से छूने से बचें, क्योंकि इससे भी इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. 

4. हाथ धोना न भूलें
टॉयलेट यूज करने के बाद साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं. हाथ साफ न करने से सबसे ज़्यादा इंफेक्शन फैलते हैं.

5. सेनेटाइजर रखें
कई बार साबुन-पानी मौजूद नहीं होता है, तो ऐसे में अल्कोहल बेस्ड हैंड सेनेटाइजर साथ रखें.

Read More
{}{}