trendingNow12826238
Hindi News >>Health
Advertisement

'नेचुरल वियाग्रा' के नाम से मशहूर वो काले बीज, जो बीमारियों का बन जाते हैं काल

कौंच बीज एक छोटे से बीज की तरह दिखता है, लेकिन इसमें बड़ी ताकत और गुण छुपे होते हैं. ये हमारी सेहत का खजाना है, जिसे आयुर्वेद ने सदियों से अपनाया है. ये एक खास औषधीय पौधा है जो बेल के रूप में उगता है. इसके बीज भूरे और काले रंग के होते हैं.

'नेचुरल वियाग्रा' के नाम से मशहूर वो काले बीज, जो बीमारियों का बन जाते हैं काल
Shariqul Hoda|Updated: Jul 04, 2025, 12:37 PM IST
Share

Konch Beej Khane Ke Fayde: कौंच बीज एक छोटे से बीज की तरह दिखता है, लेकिन इसमें बड़ी ताकत और गुण छुपे होते हैं. ये हमारी सेहत का खजाना है, जिसे आयुर्वेद ने सदियों से अपनाया है. ये एक खास औषधीय पौधा है जो बेल के रूप में उगता है. इसके बीज भूरे और काले रंग के होते हैं. भारत में इसे काफी समय से आयुर्वेदिक चिकित्सा के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. खासकर पुरुषों की कमजोरी, कामशक्ति की कमी, मानसिक तनाव और शरीर की थकान जैसी समस्याओं में यह बहुत असरदार माना जाता है.

न्यूट्रिएंट का खजाना
अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, कौंच बीज को साइंटिफिक लैंग्वेज में मकुना प्रुरिएंस कहा जाता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, अमीनो एसिड, और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये सभी तत्व मिलकर शरीर को बेहतर तरीके से बढ़ने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद प्रोटीन शरीर की मांसपेशियों को ताकत देता है, जिससे कमजोरी, थकावट और आलस्य दूर होता है. वहीं, फाइबर पाचन को सुधारने में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. कौंच बीज में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में मौजूद हानिकारक तत्वों को बाहर निकालते हैं और इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं.

'नेचुरल वियाग्रा' क्यों कहते हैं?
आयुर्वेदिक ग्रंथों में इसे इस बीज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पुरुषों को यौन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में किया जाता है. इसे वाजीकरण, शीघ्रपतन और शुक्राणु की कमी जैसी समस्याओं के इलाज में असरदार माना गया है. ये बीज शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता दोनों को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा, यह टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर को संतुलित कर सकता है, जिससे कामेच्छा भी बढ़ती है. यही वजह है कि इसे 'नेचुरल वियाग्रा' भी कहा जाता है.

मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा
कौंच बीज सिर्फ यौन स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो तनाव, चिंता और मानसिक थकान को कम करने में मदद करते हैं. ये नर्वस सिस्टम को शांत करता है और दिमाग को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है. कुछ रिसर्च में पाया गया है कि कौंच बीज पार्किंसन जैसी नर्व डिजीज में भी मददगार हो सकता है, क्योंकि इसमें डोपामिन नामक रसायन को बढ़ाने की क्षमता होती है जो मस्तिष्क के लिए बहुत जरूरी होता है.

मिलती है ताकत
इसके अलावा, कौंच बीज शरीर की ताकत और सहनशक्ति बढ़ाने में भी मदद करता है. जो लोग रोज मेहनत करते हैं या थकान जल्दी महसूस करते हैं, उनके लिए यह बहुत उपयोगी हो सकता है. यह शरीर को नई ऊर्जा देता है और पूरे दिन तरोताजा बनाए रखता है. खेलकूद में भाग लेने वाले या व्यायाम करने वाले लोग भी इसका सेवन करके अपनी शक्ति और प्रदर्शन को बढ़ा सकते हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}