trendingNow12682937
Hindi News >>Health
Advertisement

लो स्पर्म काउंट बढ़ा रहा फैमिली प्लानिंग में दिक्कत, ये नेचुरल उपाय आ सकते हैं काम

Tips To Increase Low Sperm Count: स्पर्म काउंट का कम होना कंसीव करने में प्रॉब्लम की एक बड़ी वजह है, जिसे ज्यादातर लोग अनदेखा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन यदि आपर लो स्पर्म काउंट की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ये नेचुरल उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकत हैं.   

लो स्पर्म काउंट बढ़ा रहा फैमिली प्लानिंग में दिक्कत, ये नेचुरल उपाय आ सकते हैं काम
Sharda singh|Updated: Mar 16, 2025, 09:02 PM IST
Share

पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या कम होना गर्भधारण में दिक्कत पैदा कर सकता है. वैसे तो शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए कोई  इलाज नहीं है, लेकिन कुछ आदतों में बदलाव करके आप निश्चित रूप से इसकी संख्या में सुधार ला सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 आसान उपाय-

इसे भी पढ़ें- सफेद धब्बे से लेकर बार-बार लूज मोशन तक, 20 की उम्र में ऐसी हो सकती है कैंसर की आहट, डॉक्टर ने दी चेतावनी

स्वस्थ खानपान करें

अच्छे पोषण से शुक्राणुओं के उत्पादन में मदद मिलती है. अपनी डाइट में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फल, सब्जियां, साबुत अनाज और स्वस्थ वसा वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करें. इसके साथ ही जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और शुगर का सेवन कम करें. 

व्यायाम को बनाएं नियम  

नियमित व्यायाम से न सिर्फ वजन कंट्रोल रहता है बल्कि टेस्टोस्टेरोन का स्तर भी बढ़ता है जो शुक्राणु उत्पादन के लिए जरूरी है. हफ्ते में कम से कम 30 मिनट मध्यम या तीव्र व्यायाम करने की कोशिश करें.

तनाव को करें दूर 

तनाव शुक्राणुओं की संख्या और गतिशीलता को कम कर सकता है. इसलिए तनाव कम करने के उपायों जैसे योग, मेडिटेशन या गहरी सांस लेने की एक्सरसाइज को अपनाएं. 

अच्छी नींद लें 

नींद के दौरान शरीर टेस्टोस्टेरोन सहित कई जरूरी हार्मोन का उत्पादन करता है. ऐसे में नींद ना पूरी होने  पर भी स्पर्म पर नकारात्मक रूप से असर करता है. इसलिए रात में 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें. 

गर्म चीजों से दूर रहें 

अंडकोष का तापमान शरीर के बाकी हिस्सों से थोड़ा कम होना चाहिए. टाइट अंडरवियर पहनने से बचें और ज्यादा हॉट बाथ ना लें. साथ ही गोद में लैपटॉप रखकर कभी काम ना करें. 

इसे भी पढे़ं- हनीमून सिस्टाइटिस क्या है? ज्यादातर महिलाओं को नहीं पता, शादी के बाद होना पड़ सकता है शर्मिंदा

Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है और इसे किसी चिकित्सक की सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए. शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें

Read More
{}{}