trendingNow12800313
Hindi News >>Health
Advertisement

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने पसारे पैर, 24 घंटे में गई 9 लोगों की जान; एक्टिव केस हो गए 7400

भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने रफ्तार पकड़ ली है. अब देशभर में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 7400 पहुंच गई है, जो लोगों में खौफ पैदा कर रहा है. 

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने पसारे पैर, 24 घंटे में गई 9 लोगों की जान; एक्टिव केस हो गए 7400
Shariqul Hoda|Updated: Jun 14, 2025, 12:17 PM IST
Share

COVID 19 Cases in India: कोविड-19 इंफेक्शन का नया वैरिएंट फिर खतरनाक हो गया है. बीते शुक्रवार को एक्टिव केस में कमी से राहत मिली थी, लेकिन पिछले 24 घंटे में 250 से ज्यादा नए मामले सामने आने से टेंशन बढ़ गई है. फिलहाल पूरे देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 7400 पहुंच गई है.

भारत में 7400 एक्टिव केस
सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ने 14 जून को सुबह 8 बजे तक के आंकड़े जारी किए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 269 नए मामले दर्ज हुए हैं. शुक्रवार को पूरे देश में एक्टिव मामलों की संख्या 7131 थी. नए मामलों के बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 7400 हो गई है.

24 घंटे में कितने मौतें?
कोविड संक्रमण ने पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की जान ली है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4 मौतें हुई हैं, जबकि केरल में संक्रमण से पीड़ित 3 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान और तमिलनाडु में भी एक-एक व्यक्ति की जान चली गई है.

केरल और महाराष्ट्र ज्यादा प्रभावित
केरल में मरने वालों में 83 साल, 67 साल और 61 साल के 3 पुरुष शामिल हैं. महाराष्ट्र में पहले से शुगर के मरीज 79 साल के एक बुजुर्ग की जान गई है. एक 85 वर्षीय बुजुर्ग, जिनकी किडनी में भी समस्या थी, उनकी मौत हुई है. इनके अलावा 55 साल और 34 साल के दो लोग भी संक्रमण से पीड़ित थे, जिनकी मौत हो गई. इस इंफेक्शन ने राजस्थान में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की जान ली है, जबकि तमिलनाडु में कई बीमारियों से पीड़ित चल रहे एक 73 साल के बुजुर्ग की भी मौत हुई है.

इन राज्यों में भी असर
कोविड का नया वैरिएंट 3 राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर देश के सभी राज्यों में पैर फैला चुका है. नए वैरिएंट ने सबसे ज्यादा केरल में अटैक किया, जहां अब तक 2 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्य इस फेहरिस्त में शामिल हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read More
{}{}