trendingNow12770095
Hindi News >>Health
Advertisement

न कोई सुई चुभेगी, न ही खून की एक बूंद बहेगी, महज सेल्फी से होगा ब्लड टेस्ट

आमतौर पर ब्लड टेस्ट कराने से बहुत लोगों को डर लगता है, क्योंकि इंजेक्शन चुभने का खौफ लाजमी है, लेकिन अब ये दिक्कत दूर करने का दावा किया जा रहा है.

न कोई सुई चुभेगी, न ही खून की एक बूंद बहेगी, महज सेल्फी से होगा ब्लड टेस्ट
Shariqul Hoda|Updated: May 23, 2025, 02:47 PM IST
Share

Selfie Blood Test: आज हम आपकी सेहत से जुड़ी एक ऐसी खबर का विश्लेषण करेंगे, जिसे देखकर आपके शरीर में ब्लड की मात्रा बढ़ सकती है.  हैदराबाद के निलोफर अस्पताल में देश का पहला ऐसा ब्लड टेस्ट शुरू हुआ है, जो बिना सुई और बिना खून लिए सिर्फ 20 से 60 सेकंड में रिपोर्ट देता है. ये टेस्ट एक खास मोबाइल ऐप से किया जाता है, जिसमें चेहरे की स्कैनिंग के जरिए जरूरी हेल्थ डेटा निकाला जाता है. एआई की मदद से इस तकनीक को डेवलप किया गया है.

खून की बूंद की जरूरत नहीं
इस तकनीक को हेल्थ-टेक स्टार्टअप QuickVitals ने तैयार किया है और इसका नाम है अमृत स्वस्थ भारत. इस टेक्नोलॉजी में फेस स्कैनिंग और PPG नाम की तकनीक का इस्तेमाल होता है, जो त्वचा के नीचे खून के बहाव को देखकर हेल्थ डेटा जुटाती है । खास बात यह है कि न तो इसमें किसी सुई की जरूरत है और न ही खून की एक बूंद की.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee News (@zeenews)

कैसे काम करती है डिवाइस?
ये तकनीक कैसे काम करता है, इसका आज आप एक DEMO जरूर देखें क्योंकि हमारे देश में लाखों लोगों को ब्लड सैंपल देने में घबराहट होती है, उनके लिए ये बेहद राहत की बात. तो आपने देखा कि 1 मिनट से भी कम समय में कैसे केवल चेहरा देखकर सारी सेहत से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ गई हैं.

कई और टेस्ट भी मुमकिन
इस ऐप के जरिए ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, सांस लेने की दर, आपके भीतर तनाव का स्तर और यहां तक कि हिमोग्लोबिन जैसे पैरामीटर की भी जानकारी मिल जाती है. इस तकनीक को बनाने वाले डॉक्टर्स का दावा है कि इससे एनीमिया जैसी छुपी हुई बीमारियों की भी समय पर पहचान हो जाएगी. इस सिस्टम में मरीजों का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और सिर्फ डॉक्टरों से ही शेयर किया जाता है. आने वाले वक्त में इसे बाकी सरकारी अस्पतालों और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में भी लागू करने की योजना है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}