trendingNow12543859
Hindi News >>Health
Advertisement

मन मसोस कर रह जाएं, लेकिन ये लोग कभी न खाएं पपीता, वरना पछताएंगे

Who Should Not Eat Papaya: पपीता को भले ही पाचन से जुड़ी बीमारियों का रामबाण बताया जाता है, लेकिन ये बेहतरीन फल हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है. इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

मन मसोस कर रह जाएं, लेकिन ये लोग कभी न खाएं पपीता, वरना पछताएंगे
Shariqul Hoda|Updated: Dec 04, 2024, 06:15 PM IST
Share

Side Effects Of Papayas You Should Know: पपीता एक ऐसा फल है जिसे भारत में खूब खाया और पसंद किया जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इसके नियमित सेवन की सलाह देते हैं, लेकिन अगर इसे जरूरत से ज्यादा खा लिया जाए तो फायदे की जगह नुकसान पहुंच सकता है. वहीं कुछ खास तरह के लोगों या बीमारी से जूझ रहे इंसानों को इस फल से दूरी बना लेनी चाहिए. भले ही पपीता में फाइबर, विटामिन सी जैसे रिच न्यूट्रिएंट्स होते हैं, लेकिन फिर भी ये फल कई लोगों के लिए हानिकारक है, आइए विस्तार से इस बारे में जानते हैं. 

इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता

1. किडनी स्टोन के मरीज

पपीता (Papaya) विटामिन सी का रिच सोर्स है. अगर ये न्यूट्रिएंट कैल्शियम के साथ मिल जाए तो परेशानी पैदा कर सकता है. जो लोग किडनी स्टोन (Kidney Stones) की समस्या का सामना कर रहे हैं वो इस फल को न खाएं.

2. इस तरह की दवाई खाने वाले लोग

अगर आप ब्लड थिनर मेडिसिन (Blood Thinner Medicine) ले रहे हैं तो फर्मेंटेड पपीता (Papaya)  आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. अक्सर दिल की बीमारियों से जुड़े लोग ये दवाई लेते हैं, ताकि ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत न आए. अगर ऐसे मरीज पपीता खाते हैं तो चोट लगने पर खून आसानी से बहने लगता है.

3. दमा के मरीज

अगर आपको सांस फूलने की शिकायत है तो पपीता (Papaya) से दूरी बना लें. इस फल में मौजूद एंजाइम दमा (Asthma) के मरीजों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

4. प्रेग्नेंट महिलाएं

कई हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्रेग्नेंट महिलाओं (Pregnant Woman) को पपीता (Papaya)  बिल्कुल नहीं खाना चाहिए क्योंकि ये उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

5. एलर्जी से परेशान लोग

अगर आप एलर्जी (Allergy) जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो पपीता (Papaya)  बिल्कुल भी न खाएं, क्योंकि इसमें मौजूद पैपाइन तत्व परेशानी में इजाफा कर सकतें हैं और आपको स्किन में खुजली या जलन हो सकती है.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}