trendingNow12843281
Hindi News >>Health
Advertisement

Heart Attack Symptoms: पैर में सबसे पहले नजर आते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, आप तो नहीं कर रहे अनदेखा


Heart Disease Symptoms: दिल में गड़बड़ी का सबसे पहला संकेत पैरों में महसूस होता है. ऐसे में यदि आप इन लक्षणों को नजरअंदाज कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवा लें.

Heart Attack Symptoms: पैर में सबसे पहले नजर आते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, आप तो नहीं कर रहे अनदेखा
Sharda singh|Updated: Jul 17, 2025, 03:34 PM IST
Share

यदि आप अपने पैरों में हो रहे बदलावों को नोटिस करते हैं तो शुरुआती स्टेज पर भी हार्ट डिजीज का पता लग सकता है. क्योंकि काफ को दूसरा दिल भी कहा जाता है. दिल की नसे पैरों से सीधे तौर पर जुड़ी होती हैं. ऐसे में जब दिल में गड़बड़ी चल रही हो तो इसका असर पैरों में महसूस किया जा सकता है. आज हम आपको यहां ऐसे कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिसके दिखते ही आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बिना इंसुलिन कंट्रोल रहेगा शुगर, डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद किचन के मसाला

 

पैरों में दर्द, ऐंठन या सुन्न होना 

पैरों में लगातार होने वाला दर्द, खासकर रात के समय, या फिर चलने में तकलीफ होना हार्ट डिजीज का संकेत हो सकता है. यह पैरों तक रक्त संचार कम होने के कारण होता है. 

पैरों का रंग बदलना 

पैरों का रंग अगर पीला पड़ जाए, मटमैला हो जाए या फिर नीला पड़ जाए तो यह भी हृदय रोग का संकेत हो सकता है. यह भी रक्त संचार की समस्याओं का ही नतीजा होता है.

पैरों पर घाव जो जल्दी ठीक न हों 

अगर पैरों में कोई घाव हो जाए और वह देर से ठीक हो रहा हो या बार-बार हो रहा हो, तो यह भी रक्त संचार की समस्या का संकेत हो सकता है. मधुमेह के रोगियों में भी यह समस्या देखी जा सकती है, जो हृदय रोग का एक जोखिम कारक है.

पैरों में बालों का कम होना

पैरों पर बालों का कम होना या उनका झड़ना इस बात का संकेत हो सकता है कि शरीर के सभी हिस्सों में पर्याप्त ब्लड नहीं पहुंच पा रहा है. यह हार्ट के मंद पड़ने से हो सकता है.

पैरों में नाखून का धीमी गति से बढ़ना 

पैरों के नाखून अगर धीमी गति से बढ़ रहे हैं या उनका रंग बदल रहा है तो यह भी ब्लड सर्कुलेशन की समस्या का संकेत हो सकता है, जो हार्ट के सही से काम नहीं करने को दर्शाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}