High Cholesterol Symptoms On Face: हाई कोलेस्ट्रॉल को अक्सर ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है, क्योंकि कई इसके लक्षण साफ तौर से नजर नहीं आते और जब तक इसका असर शरीर पर पड़ता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाई कोलेस्ट्रॉल के कुछ इशारे आपके चेहरे पर भी नजर आ सकते हैं? अगर आप ध्यान दें तो ये शरीर की इस गंभीर स्थिति को समय रहते पहचानना मुमकिन हो सकता है.
चेहरे में नजर आने वाले हाई कोलेस्ट्रॉल के इशारे
1. आंखों के आसपास पीले या सफेद जमा धब्बे (Xanthelasma)
अगर आपकी आंखों के कोनों पर हल्के पीले या सफेद रंग के छोटे-छोटे उभार या धब्बे बनते हैं, तो ये क्लोस्ट्रॉल डिपॉजिट हो सकते हैं. इन्हें जैंथेलास्मा (Xanthelasma) कहा जाता है और ये संकेत हो सकते हैं कि शरीर में LDL (बुरा कोलेस्ट्रॉल) बढ़ा हुआ है.
2. आंखों की पुतली के चारों ओर सफेद रिंग (Arcus Senilis)
कुछ लोगों की आंखों की पुतली (Iris) के चारों ओर एक ग्रे या सफेद रिंग बन जाती है. ये अक्सर उम्र बढ़ने के साथ दिखती है, लेकिन अगर ये 40 साल से कम उम्र में दिखाई दे, तो ये हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.
3. चेहरे की त्वचा पर पीलापन या थकावट का लुक
अगर चेहरा अक्सर फीका, थका हुआ या सूजा हुआ दिखाई देता है, तो ये खून में कोलेस्ट्रॉल के इम्बैलेंस का असर हो सकता है, जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई ठीक से नहीं हो पाती.
4. होठों का रंग बदलना
हाई कोलेस्ट्रॉल से खून की धमनियां संकरी हो जाती हैं, जिससे होठों और चेहरे तक ब्लड फ्लो अफेक्ट होता है. इससे होठों का रंग हल्का नीला या सफेद सा दिख सकता है.
5. बार-बार आंखों में जलन या भारीपन
जब कोलेस्ट्रॉल की वजह से आंखों की नसें प्रभावित होती हैं, तो आंखों में थकावट, जलन या भारीपन महसूस हो सकता है.
तुरंत कराएं टेस्ट
चेहरे पर नजर आने वाले ये छोटे-छोटे बदलाव शरीर के भीतर चल रही किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकते हैं. अगर आप इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करें, तो ब्लड टेस्ट कराकर कोलेस्ट्रॉल लेवल जरूर जांचें. समय रहते संभल जाना ही बेहतर है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.