trendingNow12600765
Hindi News >>Health
Advertisement

चाय-कॉफी, कोल्ड ड्रिंक या रेड वाइन, डेंटिस्ट ने बताया कौन सी ड्रिंक दांतों को करती है ज्यादा दागदार

हम अपनी डेली लाइफ में कुछ ऐसी ड्रिंक्स पीते हैं जो हमारे दांतों के लिए बिलकुल भी अच्छे नहीं होते, और ये इसकी खूबसूरती पर गहरा धब्बा लगा देते हैं. 

चाय-कॉफी, कोल्ड ड्रिंक या रेड वाइन, डेंटिस्ट ने बताया कौन सी ड्रिंक दांतों को करती है ज्यादा दागदार
Shariqul Hoda|Updated: Jan 14, 2025, 01:19 PM IST
Share

Teeth Stains: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के बेवर्ली हिल्स के एक डेंटिस्ट, डॉ. माइल्स मैडिसन (Dr. Miles Madison) ने एक एक्सपेरिमेंट किया ताकि ये पता लगाया जा सके कि 4 पॉपुलर ड्रिंक- कॉफी, चाय, कोल्ड ड्रिंक्स या रेड वाइन में से कौन सा पेय पदार्थ दांतों पर सबसे ज्यादा दाग लगाता है. डेली मेल के मुताबिक निकाले गए दांतों का इस्तेमाल करते हुए, उन्होंने उन्हें 10 दिनों तक इन ड्रिंक्स में भिगोया और टिक-टॉक पर रिजल्ट्स शेयर किए. इसके नतीजे हैरान करने वाले और चिंताजनक दोनों थे.

किस ड्रिंक ने लगाए सबसे ज्यादा दाग?
रेड वाइन दांतों में सबसे ज्यादा दाग लगाने वाली ड्रिंक के रूप में सामने, जिसने दांत को पूरी तरह से बैंगनी रंग में रंग दिया, जिससे इनेमल और जड़ दोनों प्रभावित हुए. डॉ. मैडिसन ने इसे सबसे अधिक रंग बिगाड़ने वाला पेय बताया. कोल्ड ड्रिंक का भी दांतों पर गहरा असर पड़ा, इसने न सिर्फ दांत को काला किया बल्कि इसकी एसिडिक प्रॉपर्टीज के कारण छोटे-छोटे गड्ढे भी बन गए, जिससे इनेमल और रूट सट्रक्चर खराब हुए.

चाय-कॉफी में ज्यादा खराब कौन?
कंपेयर करने पर कॉफी ने चाय के मुकाबले में दांतों पर ज्यादा दाग लगाया लेकिन कोल्ड ड्रिंक और रेड वाइन की तुलना में कम. कॉफी ने दांत के क्राउन को पीला और जड़ को गहरा भूरा कर दिया. लो मिनरल कंटेंट कम होने के कारण जड़ अधिक प्रभावित हुई. चाय ने सबसे कम दाग लगाया, हल्का भूरा रंग मुख्य रूप से रूट पर था.

क्या कहता है ये एक्सपेरिमेंट?
ये एक्सपेरिमेंट, जबकि इलस्ट्रेटिव है, असल जीवन की स्थितियों को नहीं दोहराता है, क्योंकि रियल लाइफ में दांत लंबे समय तक इन तरल पदार्थों में डूबे नहीं रहते हैं. हालांकि, ये कुछ पेय पदार्थों की दाग लगाने की क्षमता और स्मोकिंग जैसी आदतों की भूमिका को बताते हैं.

दाग कैसे होगा दूर?
ज्यादातर दाग कॉस्मेटिक होते हैं और प्रोपर डेंटल केयर के जरिए से हटाए जा सकते हैं. हालांकि, डेंटिस्ट एसिडिक ड्रिंक या फूड का सेवन करने के तुरंत बाद दांतों को ब्रश करने के खिलाफ चेतावनी देते हैं, क्योंकि इससे इनेमल कमजोर हो सकता है और नीचे की पीली डेंटिन लेयर एक्सपोज हो सकती है. लगातार पीलापन गलत तरह से ब्रशिंग की आदतों या दूसरी परेशानियों का इशारा दे सकता है.

यूजर्स के रिएक्शंस
डॉ. मैडिसन के वीडियो ने सोशल मीडिया पर रिएक्शंस दिए हैं, कई लोगों ने हैरानी जताई और अपने पेय पदार्थों के विकल्पों पर फिर से विचार करने की कसम खाई. कुछ यूजर्स ने बीयर जैसी ड्रिंक्स का टेस्ट करने का सुझाव दिया, जिसे डेंटिस्ट ने संकेत दिया कि वो फ्यूचर के एक्सपेरिमेंट में एक्सप्लोर कर सकते हैं.

इस बात पर ध्यान दें
कुल मिलाकर, जबकि ये एक्सपेरिमेंट कुछ पेय पदार्थों के दाग लगाने वाले असर को दिखाता है, डेंटिस्ट इस बात पर जोर देते हैं कि दाग ज्यादातर हार्मलेस होता है जब तक कि इसके साथ दूसरे लक्षण न हों, जैसे कि दांतों का भूरा होना, जो नर्व डैमेज का इशारा कर सकता है जिसके लिए प्रोफेशनल अटेंशन की जरूरत होती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}