trendingNow12660714
Hindi News >>Health
Advertisement

भारत के इस स्टेट में सबसे ज्यादा HIV के मरीज, जनवरी भर में ही मौत का आंकड़ा पहुंचा 5000

Highest Number Of HIV Cases: मिजोरम में HIV इंफेक्शन के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. ऐसे में लोगों को सुरक्षित यौन संबंध बनाने और HIV के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है. ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके. 

भारत के इस स्टेट में सबसे ज्यादा HIV के मरीज, जनवरी भर में ही मौत का आंकड़ा पहुंचा 5000
Sharda singh|Updated: Feb 25, 2025, 08:18 PM IST
Share

भारत में सबसे अधिक HIV इंफेक्शन के मामले मिजोरम में रिकॉर्ड किया गया है. राज्य में HIV इंफेक्शन की दर 2.73 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जो राष्ट्रीय औसत 0.2 प्रतिशत से कहीं अधिक है. 

सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, मिजोरम में अब तक 32,287 HIV पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 5,511 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा, अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच राज्य में 1,769 नए HIV मामले सामने आए हैं. 

इसे भी पढ़ें- CT स्कैन से चली गयी 34 साल की महिला की जान, 2 हफ्ते से दांत दर्द से थी परेशान

HIV क्या है?

HIV (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस) एक खतरनाक वायरस है, जो शरीर की इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है. HIV के कारण एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को AIDS (एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम) हो सकता है, जो एक जीवन भर रहने वाली बीमारी है और इसका कोई इलाज नहीं है.

कैसे फैलता है HIV?

HIV का इंफेक्शन मुख्य रूप से शरीर के तरल पदार्थों जैसे स्पर्म, खून, वेजाइनल डिस्चार्ज और ब्रेस्ट मिल्क से होता है. इसका संचार विशेष रूप से यौन संबंधों के दौरान, सुइयों को साझा करने से, या बच्चे को जन्म देने और स्तनपान के माध्यम से हो सकता है. 

इसे भी पढ़ें- 99% लोग मखाना खाते समय कर रहे ये गलती, नहीं मिलेगी ताकत, हो सकती हैं ये 5 परेशानियां

मिजोरम में HIV संक्रमण का तेजी से बढ़ना

मिजोरम में HIV संक्रमण की दर में हुई वृद्धि ने राज्य सरकार को गंभीर चिंताओं में डाल दिया है. स्वास्थ्य मंत्री लालरिन्पुई ने इस गंभीर स्थिति को लेकर कहा कि मिजोरम में HIV संक्रमण का दर राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है, और इसे नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है. राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने यह भी संकल्प लिया है कि आने वाले दिनों में HIV संक्रमित लोगों के इलाज और देखभाल के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Read More
{}{}