trendingNow12711007
Hindi News >>Health
Advertisement

हेल्थ अपडेट देने वाले स्मार्ट मिरर से लेकर बेहतरीन टूल; ये 3 AI प्रोडक्ट, जो चेंज कर रहे हेल्थकेयर सिस्टम

Top Healthcare AI Products: एक्सपर्ट और डॉक्टरों का कहना है कि फ्यूचर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रैपिड डायग्नोसिस और पर्सनल ट्रीटमेंट के साथ हेल्थकेयर को आसान बना सकती है.   

हेल्थ अपडेट देने वाले स्मार्ट मिरर से लेकर बेहतरीन टूल; ये 3 AI प्रोडक्ट, जो चेंज कर रहे हेल्थकेयर सिस्टम
Reetika Singh|Updated: Apr 09, 2025, 11:58 AM IST
Share

AI Helps in Healthcare: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी लाइफ को बदल रही है. यह घर से लेकर काम, खेल-कूद सारी चीजों को हमारे लिए आसान बना रही है. वहीं हेल्थकेयर में भी यह कई तरीकों से क्रांतिकारी बदलाव ला रही है. यह हेल्थकेयर को स्मार्ट और आसान बना रहा है, जिससे सस्ते में हेल्थकेयर संभव हो सकता है. इस खबर में हम आपको टॉप 3 AI प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप 2025 में मिस नहीं कर सकते हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक आर्टिकल के मुताबिक हॉन-कॉन की एक कंपनी के CEO, क्रिस्टीन युआन हुआंग (डॉक्टर-साइंटिस्ट और बायोटेक आनटरप्रयोर) ने कहा कि AI हेल्थकेयर की समस्याओं को चिह्नित करके डॉक्टरों को कॉम्प्लेक्स केस और डायग्नोस्टिक एक्यूरेसी पर फोकम करने में मदद कर रहा है. आपको बता दें हेल्थकेयर मार्केट साइज में ग्लोबल AI इस साल लगभग 39 US$39 billion से बढ़कर 2032 तक लगभग US$491 billion होने का अनुमान है. 

टॉप AI प्रोडक्ट्स
विथिंग्स ओम्निया स्मार्ट मिरर (Withings OMNIA smart mirror)
CES 2025 में इंट्रोड्यूस किया गया विथिंग्स ओम्निया एक AI ऑपरेटेड स्मार्ट मिरर है, जो पर्सनल वेलनेस डैशबोर्ड  की तरह काम करता है. यह वेट, हार्ट बीज, ब्लज प्रेशर, मेटाबोलिक हेल्थ और ECG स्कैन करता है. साथी ही इसकी AI Voice Assistant तुरंत हेल्थ अपडेट दे कर, तुरंत डॉक्टर से कनेक्ट करने की सुविधा भी देती है. 

AI हेल्थ टूल
अपने मेडिकल कंडिशन के लिए गुगल पर सर्च करने से अच्छा है कि अपने सिम्टम्स के बारे में Ada और Buoy Health जैसे AI टूल्स की मदद ली जाए. यह आपके लक्षणों को समझकर, सही समय पर डॉक्टर से मिलने की सलाह देने में देते हैं. वहीं Hormony एक AI-पावर्ड टूल है, जो पेरिमेनोपॉज के दौरान हार्मोन लेवल को ट्रैक करता है. साथ ही घर पर ही टेस्ट कर पर्सनल एडवाइज देता है. आपको बता दें, इसे Prelude Health द्वारा बनाया गया है. 

Friend medallion
Friend medallion एक AI-ड्रिवेन पेंडेंट है, जो आपकी लाइफ आसान बनाने में मदद करती है. यह आपको एक साथी देती है, जो आपकी साथ बात कर सकें और मुसिबत में आपकी मदद कर सके. यह पेंडेंट के जरीए यूजर की बातें सुनकर iPhone पर जवाब भेजता है. यह डिवाइस प्राइवेसी-फ्रेंडली है और इसकी प्राइस $99 से शुरू होती है. सोलो ट्रैवलर्स के लिए ये बेस्ट माना जाता है. यह आपको अकेलापन महसूस होने नहीं देता है.

Read More
{}{}