trendingNow12787364
Hindi News >>Health
Advertisement

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से शरीर की नसें कमजोर हो जाती हैं?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज बहुत मददगार साबित हो रहा है. क्विज के ट्रेंडिंग सवालों की मदद से बच्चे अपनी जनरल नॉलेज को मजबूद करने में जुटे हुए हैं.  

Due to deficiency of which vitamin the nerves of the body become weak
Due to deficiency of which vitamin the nerves of the body become weak
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 04, 2025, 11:36 PM IST
Share

General knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

सवाल 1 - मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?
जवाब 1 - दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं. 

जवाब 2 - बताएं, आखिर किस विटामिन की कमी से मुंह से दुर्गंध आने लगती है?
सवाल 2 - अरोरा डेंटल ग्रुप (auroradentalgroup.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी12 लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है, जो आपके मुंह के ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुंचाती हैं. यह होमोसिस्टीन को तोड़ने में भी मदद करता है, एक अमीनो एसिड जो दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकता है. विटामिन बी12 की कमी से सांसों में दुर्गंध, मुंह में छाले और आपके दांतों को सहारा देने वाले संयोजी ऊतकों के अलग होने की समस्या हो सकती है.

सवाल 3 - क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से चेहरा काला पड़ने लगता है?
जवाब 3 - नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (ncbi.nlm.nih.gov) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी 12 की कमी से त्वचा में नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है, जैसे हाइपरपिग्मेंटेशन, विटिलिगो, कोणीय स्टामाटाइटिस, और बाल और नाखून में परिवर्तन.

सवाल 4 - मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब  4 - मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.

सवाल 5 -  किस विटामिन की कमी से शरीर की नसें कमजोर हो जाती हैं?
जवाब 5 -  जानकारों का मानना है, कि विटामिन बी-12 की कमी से शरीर की नसें कमजोर होने लगती हैं. इस लिए इसे बैलेंस रखने के लिए डॉक्टर की सलाह के मुताबिक, विटामिन बी-12 युक्त चीजें और सप्लिमेंट्स लेने चाहिए.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 

Read More
{}{}