trendingNow12772341
Hindi News >>Health
Advertisement

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के पास गांठ या सूजन, कहीं ये बार्थोलिन सिस्ट तो नहीं? जानिए क्यों होता है ऐसा

महिलाओं का प्राइवेट पार्ट जिसे वजाइना कहा जाता है, इसकी हेल्थ पर ध्यान देना बेहद अहम है, क्योंकि छोटी सी नजर आने वाली परेशानी बड़ी बीमारी का इशारा हो सकती है.

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के पास गांठ या सूजन, कहीं ये बार्थोलिन सिस्ट तो नहीं? जानिए क्यों होता है ऐसा
Shariqul Hoda|Updated: May 25, 2025, 10:54 AM IST
Share

Bartholin Cyst: वूमेन की वजाइनल हेल्थ को लेकर अवेयरनेस बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार शर्म या झिझक की वजह से महिलाएं बहुत सारी परेशानियों छिपा लेती हैं. ऐसी ही एक दिक्कत है बार्थोलिन सिस्ट, जिसमें वजाइना के पास एक छोटी गांठ बन जाती है. ये गांठ तब दर्दनाक होती है जब उसमें इंफेक्शन हो जाता है या इसका साइज बढ़ जाता है.

अर्ली डिटेक्शन जरूरी
शुरुआत में दवाइयों से इसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन अगर सिस्ट बड़ी हो जाए तो सर्जरी करानी पड़ती है. कुछ महिलाओं में यह सिस्ट बार-बार हो जाती है.आखिर क्या है ये बार्थोलिन सिस्ट और इसकी वजह क्या है, चलिए आपको बताते हैं.

बार्थोलिन सिस्ट को समझें
अमेरिका का नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट (NIH) के नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसन में छपी एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, बार्थोलिन सिस्ट वजाइना में मौजूद गांठ होती है. ये परेशानी तब होती है, जब वजाइना के दोनों ओर स्थित बार्थोलिन ग्लैंड का रास्ता ब्लॉक हो जाता है. अगर ये ब्लॉकेज बनी रहती है, तो ये सिस्ट होने की वजह बन सकती है. इसके अलावा, अगर पहले इंफेक्शन के दौरान इलाज या सर्जरी ठीक से नहीं हुई है, तो भी इस सिस्ट की पॉब्लम बार-बार हो सकती है.

यौन संबंध से क्या है इसका रिश्ता?
फिजिकल रिलेशन के चलते भी बार-बार सिस्ट की परेशानी हो सकती है. वजाइना में फ्लूड ड्रेनेज में बाधा भी बार-बार गांठ बना सकती है. हार्मोन के बदलाव एक साथ होने से भी सिस्ट की आशंका बढ़ जाती है. स्ट्रेस भी एक बड़ा कारण हो सकता है, क्योंकि तनाव बढ़ने से इम्यूनिटी पर असर पड़ता है. ऐसे में वजाइनल हेल्थ भी अफेक्ट होती है, जो बार-बार सिस्ट होने की वजह बन सकती है.

जब दर्द न महसूस हो
बार्थोलिन सिस्ट अगर छोटी है, तो इसमें दर्द का एहसास कम या ऐसा भी हो सकता है कि इसमें दर्द नहीं हो. लेकिन खुजली की परेशानी बनी रहेगी. वहीं अगर ये सिस्ट बड़ी हो जाए, तो चलने या बैठने में दिक्कत हो सकती है. फिजिकल रिलेशन बनाते वक्त दर्द हो सकता है. वजाइना में सूजन या लाल होना और बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं. इसके बचाव के लिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और डॉक्टर की सलाह लेते रहें.

(इनपुट-आईएएनएस)

(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Read More
{}{}