trendingNow12515959
Hindi News >>Health
Advertisement

दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही होता पैराथॉयराइड का इलाज? जानें मरियम नवाज की दुलर्भ बीमारी के बारे में सबकुछ

पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हाल ही में अपनी एक दुर्लभ बीमारी पैराथॉयराइड को लेकर खुलासा किया है. उनका दावा है कि इस बीमारी का पूर्ण इलाज केवल दुनिया के दो देशों में ही संभव है.

दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही होता पैराथॉयराइड का इलाज? जानें मरियम नवाज की दुलर्भ बीमारी के बारे में सबकुछ
Shivendra Singh|Updated: Nov 15, 2024, 05:20 PM IST
Share

पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हाल ही में अपनी एक दुर्लभ बीमारी पैराथॉयराइड को लेकर खुलासा किया है. उनका दावा है कि इस बीमारी का पूर्ण इलाज केवल दुनिया के दो देशों- अमेरिका और स्विट्जरलैंड में ही संभव है. मरियम नवाज के इस बयान ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि पैराथॉयराइड क्या है और इसका इलाज इतना कठिन क्यों है?

दरअसल, पैराथॉयराइड एक मटर के आकार की चार छोटी ग्रंथियां होती हैं, जो गर्दन में थायरॉइड के पीछे स्थित होती हैं. ये ग्रंथियां पैराथॉयराइड हार्मोन (पीटीएच) का डिस्चार्ज करती हैं, जो शरीर में कैल्शियम के लेवल को कंट्रोल करती हैं. जब इन ग्रंथियों में से कोई एक असंतुलित हो जाती है, तो यह हड्डियों से कैल्शियम खींचकर खून में इसकी मात्रा बढ़ा देती है.

पैराथॉयराइड के लक्षण
डॉक्टरों के अनुसार, पैराथॉयराइड की समस्या से ग्रसित लोगों को अक्सर हड्डियों में कमजोरी, किडनी में पथरी, पेट दर्द, कब्ज और मानसिक थकावट जैसे लक्षण हो सकते हैं. यदि इस समस्या का समय रहते इलाज न किया जाए, तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है.

कैसे होता है इलाज?
पैराथॉयराइड बीमारी का मुख्य इलाज सर्जरी है. सर्जरी के जरिए असामान्य ग्रंथि को हटाया जाता है. दुनिया के कई बड़े देशों में मिनिमली इनवेसिव सर्जरी (MIS) उपलब्ध है, जिसमें दर्द कम होता है और मरीज जल्द ही ठीक हो जाता है. लेकिन पाकिस्तान में अभी केवल पारंपरिक ओपन सर्जरी ही संभव है.

क्या इलाज केवल दो देशों में ही संभव है?
मरियम नवाज का दावा है कि इस बीमारी का एडवांस इलाज सिर्फ अमेरिका और स्विट्जरलैंड में ही होता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि पाकिस्तान में बुनियादी सर्जरी संभव है, लेकिन मॉर्डन मिनिमली इनवेसिव सर्जरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. इसके चलते मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विदेश जाना पड़ता है.

मरियम नवाज का बयान
मरियम नवाज ने कहा कि पिछले साल उन्होंने स्विट्जरलैंड में सर्जरी कराई थी और अब वह पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें कैंसर नहीं है और वह लोगों से सहानुभूति नहीं चाहतीं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}