trendingNow12496775
Hindi News >>Health
Advertisement

किन पुरुषों में होता है इरेक्टाइल डिसफंक्शन का ज्यादा जोखिम? यहां जानें

Causes Of Erectile Dysfunction: इरेक्टाइल डिसफंक्शन का जोखिम कुछ पुरुषों में अन्य की अपेक्षा अधिक होता है. इसका कारण क्या है, यहां हम आपको बता रहे हैं-   

किन पुरुषों में होता है इरेक्टाइल डिसफंक्शन का ज्यादा जोखिम? यहां जानें
Sharda singh|Updated: Nov 01, 2024, 02:25 PM IST
Share

आज के समय में इरेक्टाइल डिसफंक्शन पुरुषों में होने वाली एक आम समस्या बनती जा रही है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य पर असर डालती है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है.

अध्ययन बताते हैं कि लगभग 30 से 50 प्रतिशत पुरुष अपने जीवन के किसी न किसी मोड़ पर इस समस्या का सामना करते हैं. यह समस्या आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती है, लेकिन युवा पुरुषों में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में क्या आप भी इसके खतरे के दायरे में हैं? चलिए यहां जानते हैं-

उम्र

इरेक्टाइल डिसफंक्शन का सबसे बड़ा कारक उम्र है. 40 वर्ष से ऊपर के पुरुषों में यह समस्या अधिक सामान्य होती है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हार्मोन का स्तर और ब्लड सर्कुलेशन क्षमता घटती है, जो ED का कारण बन सकती है.

इसे भी पढ़ें- लौंग में छिपा पुरुषों की ताकत का राज, सोने से पहले चबाएं, इन 3 समस्याओं के कारण नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा

 

मेडिकल हिस्ट्री

डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज जैसी मेडिकल कंडीशन इरेक्टाइल डिसफंक्शन के जोखिम को बढ़ा सकती हैं. विशेष रूप से, डायबिटीज से पीड़ित पुरुषों में ED का जोखिम लगभग 50 प्रतिशत होता है.

हर समय तनाव में रहना

तनाव, चिंता, और अवसाद भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन का मुख्य कारण होता है. मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का प्रभाव शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ता है, जिससे यौन प्रदर्शन में कमी आ सकती है.

इसे भी पढ़ें- स्ट्रेस में बढ़ जाती है घबराहट, दिमाग को शांत करने के लिए आजमाएं ये 6 तरीके, 5 मिनट में मिलेगा रिजल्ट

 

नशीली पदार्थों का सेवन

धूम्रपान, शराब का अधिक सेवन इरेक्टाइल डिसफंक्शन के जोखिम से जुड़ा हुआ है. इन आदतों के कारण रक्त संचार में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे यौन क्रिया प्रभावित होती है.

मोटापा

मोटापा भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन का अहम कारक है. दरअसल, अधिक वजन से शरीर में हार्मोन का असंतुलन होता है और इसके कारण यौन क्रिया में कमी आ सकती है. अध्ययन बताते हैं कि मोटे पुरुषों में ED का जोखिम सामान्य वजन वाले पुरुषों की तुलना में अधिक होता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Read More
{}{}