trendingNow12136084
Hindi News >>Health
Advertisement

कम उम्र में ही क्यों हो रहे हार्ट अटैक और स्ट्रोक? डॉक्टर ने बताएं- कैसे रहें हेल्दी

दिल्ली के चिड़ियाघर में बीते सोमवार को 25 वर्षीय एक युवक की मौत ने युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे की ओर एक बार फिर ध्यान दिलाया है.

कम उम्र में ही क्यों हो रहे हार्ट अटैक और स्ट्रोक? डॉक्टर ने बताएं- कैसे रहें हेल्दी
Shivendra Singh|Updated: Mar 01, 2024, 05:00 PM IST
Share

दिल्ली के चिड़ियाघर में बीते सोमवार को 25 वर्षीय एक युवक की मौत ने युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे की ओर एक बार फिर ध्यान दिलाया है. डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को उनकी डाइट और लाइफस्टाइल के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है. साथ ही, उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच कराने पर भी जोर दिया.

धर्मशीला नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. समीर कुब्बा ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमें शुरुआती अवस्था में नियमित जांच कराने की आवश्यकता की याद दिलाती हैं. उन्होंने आगे कहा कि शहरी क्षेत्रों में लाइफस्टाइल फैक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ, कोरोनरी धमनी की बीमारी और उसके बाद होने वाली दिल की बीमारी का प्रसार बढ़ रही है. इससे निपटने का मुख्य उपाय दिल के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना और जल्द से जल्द इलाज शुरू करना है.

युवाओं में स्ट्रोक के कारण
* असामान्य मोटापा, गतिहीन लाइफस्टाइल
* हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और धूम्रपान
* कुछ विशेष मेडिकल कंडिशन, जेनेटिक्स प्रवृत्तियां और यहां तक ​​कि पर्यावरण फैक्टर
* तनाव, नींद की कमी, मोटापे के कारण होने वाली ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के बढ़ते मामले, स्ट्रोक के रिस्क फैक्टर में शामिल हैं, जिन पर आमतौर पर ध्यान नहीं दिया जाता है.

डॉक्टरों की सलाह
* रोजाना 30-45 मिनट पैदल चलें
* ध्यान करें.
* डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के लिए नियमित दवाएं लें.
* शरीर की शारीरिक क्षमता से अधिक व्यायाम न करें.
* नियमित जांच कराएं.
* साल में एक बार पूरे शरीर की जांच कराएं.
* 6-8 घंटे की नींद लें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}