trendingNow12535560
Hindi News >>Health
Advertisement

डिप्रेशन में रहने वाली महिलाओं को होता है ज्यादा पीरियड्स में दर्द: स्टडी का दावा

  हाल ही में एक स्टडी में डिप्रेशन और पीरियड्स पेन के बीच कनेक्शन का पता लगा है. यदि आप अचानक से तेज दर्द का अनुभव कर रही हैं, तो यह आपके मेंटल हेल्थ संबंधित समस्याओं का नतीजा हो सकता है. 

डिप्रेशन में रहने वाली महिलाओं को होता है ज्यादा पीरियड्स में दर्द: स्टडी का दावा
Sharda singh|Updated: Nov 28, 2024, 09:17 PM IST
Share

पीरियड्स के दौरान दर्द की समस्या महिलाओं में बहुत आम है. इसकी गंभीरता हर महिला में अलग-अलग हो सकता है. लेकिन हाल ही में दर्द की गंभीरता को लेकर एक दिलचस्प खुलासा हुआ है, जो कि मेंटल हेल्थ में गड़बड़ी की ओर इशारा करता है. 

हाल ही में एक स्टडी ने यह खुलासा किया है कि डिप्रेशन पीरियड्स के दर्द का कारण हो सकता है. शोधकर्ताओं ने ऐसे संभावित जीनों की पहचान की है, जो इस समस्या को जोड़ सकते हैं, और उनका मानना है कि यह स्टडी मानसिक स्वास्थ्य और प्रजनन संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए एक समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता को दर्शाता है.

पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा डिप्रेशन में

अवसाद के कारण महिलाओं में पीरियड्स के दर्द का खतरा बढ़ सकता है, खासकर प्रजनन उम्र के दौरान. एक अध्ययन में यह पाया गया कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में अवसाद से दोगुना प्रभावित होती हैं. इस स्टडी को ब्रिफिंग्स इन बायोइनफॉर्मेटिक्स जर्नल में प्रकाशित किया गया है, जिसमें चीन और यूके के शोधकर्ताओं ने इस विषय पर जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- पीरियड्स के दौरान पेट में मरोड़ वाला दर्द नॉर्मल नहीं, इसके पीछे हो सकते हैं ये 6 गंभीर कारण

 

डिप्रेशन और पीरियड्स पेन का कनेक्शन

शोध में प्रमुख लेखक और चीन के शियान जियातोंग-लिवरपूल यूनिवर्सिटी (XJTLU) के पीएचडी छात्र शुहे लियू ने कहा, "हमारे निष्कर्षों से यह प्रारंभिक प्रमाण मिलता है कि अवसाद पीरियड्स के दर्द (डिसमेनोरिया) का कारण हो सकता है, न कि इसके परिणामस्वरूप. हमने यह नहीं पाया कि पीरियड्स का दर्द अवसाद के जोखिम को बढ़ाता है." लियू ने कहा, "हमने पाया कि नींद की समस्याएं पीरियड्स के दर्द को बढ़ा सकती हैं, इसलिए नींद की समस्याओं का इलाज करना इन दोनों स्थितियों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण हो सकता है."

इसे भी पढ़ें- सुबह उठते ही दिल या सिर में भारीपन महसूस करते हैं? जानें कारण और राहत पाने का तरीका

 

मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की आवश्यकता

शोधकर्ताओं ने यह भी सुझाव दिया है कि महिलाओं को जिनके पीरियड्स के दर्द की समस्या गंभीर हो, उन्हें मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग करानी चाहिए. इस तरह के एक समग्र दृष्टिकोण से दोनों स्थितियों के इलाज में मदद मिल सकती है. हालांकि, इस विषय पर और अधिक शोध की आवश्यकता है ताकि इन जटिल रिश्तों को बेहतर तरीके से समझा जा सके.

 

Read More
{}{}