Indian Missing in Tehran: ईरान की यात्रा पर गए तीन भारतीयन नागरिक लापता हो गए हैं, जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं, इस संबंध में तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास का बयान बुधवार को सामने आया, जिसमें दूतावास ने बताया कि उन्होंने ईरानी अफसरों के समक्ष यह मुद्दा उठाया है.
लापता हुए तीन लोगों की पहचान हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में हुई है. वे सभी 1 मई को तेहरान पहुंचने के कुछ ही वक्त बाद लापता हो गए थे.
भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, 'तीन भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि उनके रिश्तेदार ईरान की यात्रा के बाद लापता हो गए हैं. दूतावास ने ईरानी अधिकारियों के साथ इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया है और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों का तत्काल पता लगाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.'
— India in Iran (@India_in_Iran) May 28, 2025
1 करोड़ की मांगी फिरौती: परिवार का दावा
दूतावास ने कहा कि वह अपने द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से जानकारी दे रहा है.' पंजाब में एक एजेंट ने तीनों लोगों को दुबई-ईरान के रास्ते से ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था. उसने कथित तौर पर उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें ईरान में रहने की सुविधा दी जाएगी. लेकिन 1 मई को ईरान पहुंचते ही उनका किडनैप कर लिया गया. परिजनों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है.
11 मई के बाद से परिवार के कॉन्टैक्ट में नहीं है तीनों भारतीय नागरिक
वहीं, परिवारों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पीले रंग की रस्सियों से बंधे और हाथों से खून टपकता हुआ एक वीडियो भेजा था. परिवारों ने बताया कि पैसे न भेजने पर अपहरणकर्ताओं ने लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित अपहरणकर्ताओं के फोन के ज़रिए अपने परिवार के लोगों से बात करते थे. 11 मई के बाद से परिवार उनसे कॉन्टैक्ट नहीं कर पाया है.
एजेंट हुआ लापता
वहीं, होशियारपुर का वह एजेंट जिसने इन लोगों को विदेश भेजा था, वह फरार हो गया है. इस बीच, लापता युवकों में से एक होशियारपुर के अमृतपाल के परिवार के परिवार वालों ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार से मुलाकात की और उनसे अपने बच्चों को महफूज घर वापस लाने में मदद करने का अनुरोध किया. यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ महीने पहले सैकड़ों भारतीय नागरिकों को, जो डंकी रास्ते से अमेरिका गए थे उन्हें भारत वापस भेज दिया गया. इनमें से ज्यादातर पंजाब के थे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.