trendingNow12729821
Hindi News >>देश
Advertisement

10-20 नहीं लड़की के खाते में अचानक आए करोड़ों, बैलेंस देख फट गई आंखें, फिर हुआ घोटाले का खुलासा

Cyber Crime: मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक कॉलेज गर्ल के खाते में अचानक 35 करोड़ रुपये आ गए. जैसे ही इसकी जानकारी उसे लगी वो घबराकर पुलिस के पास गई. तब जाकर पता चला कि ये साइबर अपराधियों की हरकत है. 

10-20 नहीं लड़की के खाते में अचानक आए करोड़ों, बैलेंस देख फट गई आंखें, फिर हुआ घोटाले का खुलासा
Abhinaw Tripathi |Updated: Apr 24, 2025, 09:27 PM IST
Share

Cyber Crime: मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक कॉलेज गर्ल के खाते में अचानक 35 करोड़ रुपये आ गए. इसे लेकर उसे कोई जानकारी ही नहीं थी. रुपये आने के बाद उसे GST का भुगतान करने के लिए नोटिस भेजा गया तो वह दंग रह गई. घबराकर वह मालवणी पुलिस स्टेशन पहुंची और बताया कि वह महज एक छात्रा है और उसके खाते में ऐसा कोई पैसा नहीं है. जब छानबीन की गई तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 35 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है. 

मिला नोटिस
बता दें कि मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके में रहने वाली लड़की को 35 करोड़ रुपये के लेनदेन पर टैक्स की मांग करने वाला नोटिस मिलने पर झटका लगा. जिसके बाद वह पुलिस के पास जाकर इसके बारे में जानकारी दी. फिर जांच हुई और उसके बाद पुलिस को पता चला कि दो साइबर अपराधियों ने लड़की के दस्तावेजों का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट खोला था. ये जालसाज साइबर क्राइम के जरिए हासिल किए गए पैसे को जमा करने के लिए अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे, धोखाधड़ी करने के बाद फिरौती के पैसे जमा करने के लिए अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता था.

हुई गिरफ्तारी
मामले को लेकर पुलिस ने कांदिवली और बोरीवली इलाकों से अभिषेक पांडे और आकाश विश्वकर्मा नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने नौकरी की चाह रखने वाले लोगों को निशाना बनाया.  नौकरी देने के बहाने उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्र किए. फिर इन दस्तावेजों का इस्तेमाल नए बैंक खाते खोलने के लिए किया गया, जिसका इस्तेमाल बाद में धोखाधड़ी के पैसे जमा करने के लिए किया गया. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला कि आरोपियों ने कम से कम 10 से 12 व्यक्तियों के बैंक खाते खोले थे, जिनमें से प्रत्येक में धोखाधड़ी के पैसे जमा किए गए थे. जरूरत के हिसाब से ये इसमें से पैसे निकालते थे, पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. 

Read More
{}{}