trendingNow12693707
Hindi News >>देश
Advertisement

फेसबुक पोस्ट पर किया कमेंट तो मार-मार कर किया अधमरा, 4 लोगों को किया गिरफ्तार

4 KSU activists arrested in Kerala: केरल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक छात्र को लोगों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने फेसबुक पोस्ट पर कमेंट किया था. छात्र को मारकर अधमरा कर दिया है. जानें पूरा मामला.

फेसबुक पोस्ट पर किया कमेंट तो मार-मार कर किया अधमरा, 4 लोगों को किया गिरफ्तार
krishna pandey |Updated: Mar 25, 2025, 02:46 PM IST
Share

Kerala: केरल छात्र संघ (केएसयू) के चार कार्यकर्ताओं को एक छात्र पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीड़ित छात्र ने सोशल मीडिया पर फेसबुक पर कुछ 'टिप्पणी' की थी जिसके बाद केएसयू के कार्यकर्ताओ ने उसे बेरहमी से पीटा और उसकी हत्या करने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार, ओट्टापालम एनएसएस कॉलेज में हिस्ट्री में सेकंड ईयर के स्टूडेंट को सोमवार दोपहर चार छात्रों ने बेरहमी से पीटा. आरोपी केएसयू के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने धातु के तार से पीड़ित का गला घोंटने का प्रयास किया.

फेसबुक पर कमेंट
प्राथमिकी के अनुसार, छात्र को फेसबुक पोस्ट पर की गई टिप्पणी को लेकर निशाना बनाया गया. आरोपियों को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 118(1) (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना), 110 (गंभीर हमला करने का प्रयास) और 3(5) (सामूहिक इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्र का उपचार जारी है.

वायनाड में भी छात्रों से विवाद
उधर वायनाड कॉलेज में एसएफआई-यूडीएसएफ झड़प में 4 एसएफआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. मनोरमा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार रात को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (यूडीएसएफ) के कार्यकर्ताओं पर हमले के सिलसिले में मनंतावडी के पास थलप्पुझा में वायनाड सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.  एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों ने कॉलेज के केरल छात्र संघ (केएसयू) इकाई सचिव आदिल अब्दुल्ला, 20 वर्षीय पर कड़ा (इदिवाला) से वार किया, क्योंकि एसएफआई कार्यकर्ताओं की चेतावनी के बावजूद उन्होंने केएसयू इकाई सचिव का पद ग्रहण कर लिया था.

अस्पताल में भर्ती, ‌एक कार्यकर्ता की टूटी नाक
केएसयू के नेतृत्व वाले कांग्रेस समर्थक छात्र मोर्चे से जुड़े यूडीएसएफ के चार कार्यकर्ताओं को सोमवार दोपहर तक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से आदिल अब्दुल्ला की हालत गंभीर है, क्योंकि हमले में उसकी नाक टूट गई है. एसएफआई के चार कार्यकर्ताओं को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे हुई, जब एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आदिल अब्दुल्ला और उसके तीन दोस्तों पर हमला किया, जिसके बाद परिसर में दोनों समूहों के छात्र जुट गए. यह झड़प कथित तौर पर यूडीएसएफ के छात्रों और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के सदस्यों के बीच मनंतावडी शहर में जोस थिएटर के पास पिछले विवाद का ही परिणाम है. इनपुट भाषा से भी

Read More
{}{}