Telangana Child Marriage: अक्सर शादी के जुड़ी ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जहां लड़के और लड़की के बीच में उम्र में बड़ा फर्क होता है. लेकिन तेलंगाना में एक ऐसी शादी हुई है, जो बेहद ही हैरान करने वाली है. हैदराबाद के नंदीगामा में 40 साल के टीचर ने 13 साल की नाबालिग से शादी रचा ली. नाबागलिग लड़की उसी स्कूल में आठवीं जमात में पढ़ती हैं. इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस शादी की खबर से इलाके में काफी गुस्सा फैल गया है.
इस मामले की सूचना वहां के एक टीचर ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी शिक्षक, लड़की और पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस को सौंपी गई तस्वीरों में आठवीं कक्षा की छात्रा एक माला पकड़े हुए 40 साल के शख्स के सामने खड़ी दिखाई दे रही है. उनके दोनों तरफ एक महिला खड़ी है. महिला के बारे में शक जताया जा रहा है कि वह आरोपी शिक्षक की पत्नी हो सकती है.
भारत में बाल विवाह बच्चों के खिलाफ होने वाले सबसे संगीन जुर्म में से एक है. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे जड़ से खत्म करने के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 जैसे कानून के बावजूद, कुछ राज्यों में यह अभी भी प्रचलित है.
बाल विवाह से बचपन खत्म हो जाता है और बच्चों को हिंसा, शोषण और ज्यादती का ख़तरा बढ़ जाता है. इससे उनकी तालीम, हेल्थ और सुरक्षा के अधिकारों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.
हालांकि, असम उन राज्यों में से एक है, जहां बाल विवाह उन्मूलन अभियान बेहद सफल रहा है. इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन की जुलाई 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 और 2023-24 के बीच असम के 20 ज़िलों में बाल विवाह के मामलों में 81 फीसदी की भारी कमी आई है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.