trendingNow12587713
Hindi News >>देश
Advertisement

इंस्टाग्राम पर पांचवीं की छात्रा को हुआ प्यार, नाबालिग प्रेमी ने कर लिया किडनैप? फिर आया ट्विस्ट

Love Story: जब मोबाइल नहीं थीं, तब पैरेंट्स को अपने बच्चों के स्कूल या कोचिंग आने जाने से लेकर घर लौटने तक उनकी चिंता सताती रहती थी. फोन आने के बाद वो चिंता दूर हुई तो नई टेंशन से जकड़ लिया. दरअसल मोबाइल के चलते बेहद कम उम्र के बच्चे भी प्यार मोहब्बत के चक्कर में पड़ने लगे हैं.

इंस्टाग्राम पर पांचवीं की छात्रा को हुआ प्यार, नाबालिग प्रेमी ने कर लिया किडनैप? फिर आया ट्विस्ट
Shwetank Ratnamber|Updated: Jan 04, 2025, 06:47 PM IST
Share

5th class student fall in love on Instagram: इंस्टाग्राम पर एक नाबालिग किशोरी को पड़ोस के लड़के से मोहब्बत हो गई. यूं तो ऐसे मामलों का जब पहली बार पता चलता है तो मां-बाप किशोरी को डांट डपटकर समझा देते हैं, लेकिन इस मामले में तो जबतक परिवार को कुछ भनक लगती कांड हो गया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर परवान चढ़ी इस लव स्टोरी की खबर पुलिस तक पहुंची तो फौरन एक्शन हुआ और मामले का द एंड हो गया. 

पांचवी की छात्रा को प्यार...

सोशल मीडिया पर नाबालिगों के बीच हुए प्यार और उसके अंजाम का मामला चर्चा में है. गुजरात के धनसुरा तालुका के एक ग्रामीण इलाके से 31 दिसंबर को एक मजदूर वर्ग के परिवार की 5वीं कक्षा की लड़की के अपहरण की खबर सामने आई तो हड़कंप मच गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक 5वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की को इंस्टाग्राम पर एक लड़के से प्यार हो गया. लड़की को प्यार में पागल जान16 साल के प्रेमी ने लड़की को अगवा कर लिया. इस केस में आगे कुछ और बुरा होता इससे पहले पुलिस ने मामला सुलझा दिया. ई सर्विलांस और अन्य जांच में लड़की तो मिल गई, लेकिन उससे बातों बातों में जो पता चला उससे पुलिस के पैरों तले ज़मीन खिसक गई.

ये भी पढ़ें- लैंड विवाद में DSP ने मांगा सेक्सुअल फेवर, थाने में कराया ओरल सेक्स; वीडियो वायरल

कैसे सुलझी गुत्थी?

पीड़िता एक मजदूर वर्ग के सामान्य परिवार से आती है. 5वीं की छात्रा को प्यार हुआ तो उसने प्रेमी से शादी करने का फैसला किया. अब बचपन के इस कथित पहली नजर के प्रेम में पहला अपराध 31 दिसंबर को हुआ जब छात्रा को अगवा किया गया. इस घटना के बारे में तीन दिन बाद सबको पता चला. हालांकि माता-पिता को जैसे ही अपहरण की घटना का पता चला तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे. 

मामले की गंभीरता को समझते हुए फौरन एक्टिव हुई पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया है. इस मामले में दो बहनों ने अपनी मां के स्मार्टफोन की मदद से सोशल मीडिया पर कई अकाउंट बनाए थे जिसमें से दो अकाउंट एक्टिव थे. सगीरा को इसी एक मंच पर प्यार हुआ और उसने घर से भागने का कदम उठा लिया.

सेफ्टी होम भेजा गया किशोर

पांचवीं की छात्रा के किशोर प्रेमी को मेहसाणा जोनल ऑब्जर्वेशन होम सह प्लेस ऑफ सेफ्टी होम भेज दिया गया है. ये पूरा मामला उन सभी नाबालिग बच्चों के पैंरेट्स के लिए एक चेतावनी है जो अपने बच्चों पर जरा भी ध्यान नहीं देते हैं.

Read More
{}{}