trendingNow12521742
Hindi News >>देश
Advertisement

20 नवंबर का इतिहास: टीपू सुल्तान, माइक्रोसॉफ्ट, डायना... आज ही पहले भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट में लगाई थी डबल सेंचुरी

Aaj Ka Itihas: 20 नवंबर का कनेक्शन टीपू सुल्तान से लेकर प्रिंसेज डायना तक से है. आज ही के दिन उनके खुलासे से दुनिया हैरान रह गई थी. क्रिकेट के फैंस को भी आज का दिन याद ही होगा. भारत के उस धुरंधर बल्लेबाज पॉली उमरीगर ने पहली बार टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था.

20 नवंबर का इतिहास: टीपू सुल्तान, माइक्रोसॉफ्ट, डायना... आज ही पहले भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट में लगाई थी डबल सेंचुरी
Anurag Mishra|Updated: Nov 20, 2024, 06:47 AM IST
Share

भारत में क्रिकेट एक खेल न रहकर एक जुनून बन गया है. देश में क्रिकेट का इतिहास 200 साल से भी ज्यादा पुराना है. क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 25 जून 1932 को खेला था और भारत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला छठा देश हो गया था. आज भले ही क्रिकेट के तीनों तरह के स्वरूप में भारत का दबदबा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत को दोहरा शतक लगाने में 23 बरस का समय लगा. पॉली उमरीगर को देश की तरफ से पहला दोहरा शतक जमाने का श्रेय हासिल है.

गावस्कर से भी पहले की बात है

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से पहले सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई रिकार्ड उकेरे, लेकिन उनसे पहले ज्यादातर रिकार्ड पॉली उमरीगर के नाम पर थे. उन्होंने पहली बार भारत की तरफ से दोहरा शतक बनाया. उन्होंने 20 नवंबर 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया था.

साल 2023 में 20 नवंबर को ही विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यानिक सिनर को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. एटीपी फाइनल्स में इससे पहले सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से जोकोविच और रोजर फेडरर के नाम दर्ज था.

20 नवंबर की तारीख में आज का इतिहास

1750 : टीपू सुलतान का जन्म.
1910 : रूस के प्रसिद्ध लेखक लिओ तालस्ताय का निमोनिया से निधन.
1917 : कलकत्ता में बोस रिसर्च इंस्टीच्यूट की स्थापना.
1955 : पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया.
1984 : अपनी क्रांतिकारी रचनाओं में इंकलाब के साथ रूमानियत का रंग घोलने वाले मशहूर शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का निधन.
1985 : माइक्रोसाफ्ट विंडोज 1.0 जारी हुआ.
1989 : फ्रीस्टाइल पहलवानी में देश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की प्रतिभाशाली पहलवान बबीता फोगाट का जन्म.
1995: ब्रिटेन की प्रिंसेज डायना ने अपने विवाहेत्तर संबंधों को पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया.
1997 : अमेरिकी अंतरिक्ष यान 'कोलम्बिया' फ़्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित.
2002 : अटलांटिक महासागर में स्पेन के तट से क़रीब 150 मील दूर बहामा जा रहा 'प्रेस्टीज तेल टैंकर' डूबा.
2016 : पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज में चीन की सुन यू को हराकर पहला सुपर सीरीज ख़िताब जीता.
2022 : कतर में फीफा विश्व कप की शुरुआत. यह पश्चिम एशिया में आयोजित पहला फीफा विश्वकप था.
2023 : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यानिक सिनर को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. (भाषा इनपुट)

Read More
{}{}