North India Weather Update: दिल्ली एनसीआर में जुलाई अगस्त के बाद दूसरा सबसे अधिक बारिश वाला महीना होता है. आमतौर पर दिल्ली में जुलाई के महीने में सामान्य वर्षा 195.8 मिमी होती है. इस बार दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की पहली बारिश 1 जुलाई को हो चुकी है. हालांकि फिलहाल बादल छंट चुके हैं, जिससे तापमान फिर बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 3 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना कम ही रहेगी. अगर होगी भी तो बहुत हल्की छिटपुट और बहुत कम समय के लिए होगी. जबकि 4 जुलाई से यह ट्रफ उत्तर की ओर खिसकने लगेगी. इसके बाद बादलों बढ़ेंगे और घने होते जाएंगे.
5 जुलाई से फिर शुरू होगी झमाझम बारिश
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, शनिवार और रविवार (5-6 जुलाई) को मौसम प्रणाली दिल्ली के अधिक अनुकूल होगी, जिससे अच्छी बारिश की संभावना बनेगी. यह बरसात की गतिविधि अगले सप्ताह की शुरुआत तक भी बनी रह सकती है. 5 से 9 जुलाई के बीच लगातार बादलों और रुक-रुक कर बारिश से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम?
देशभर में पिछले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तथा मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. असम, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, केरल और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई.ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई. सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश देखने को मिली
किन राज्यों में बरसेंगे बादल?
एजेंसी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, ओडिशा, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, दिल्ली और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की वर्षा की संभावना है.
(साभार स्काईमेट वेदर)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.