Delhi CM Oath: दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार, 20 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. शालीमार बाग से भाजपा विधायक रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ परवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, रवींद्र इंद्राज सिंह, पंकज कुमार सिंह और कपिल मिश्रा समेत छह दीगर मिनिस्टर्स ने भी शपथ ली. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी पहुंचीं, जहां उन्हें समारोह के दौरान मंच पर भी जगह मिली. इसका एक वीडियो भी आया है.
समारोह के दौरान मंच पर सांसद स्वाति मालीवाल को कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. दोनों की तस्वीरें और वीडियो समाचार एजेंसी PTI ने शेयर किए. दोनों की इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में नए समीकरणों को लेकर अटकलें तेज कर दीं.
VIDEO | AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) attends Delhi CM oath-taking ceremony at Ramlila Maidan.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/z9kXxTo9GX
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
स्वाति मालीवाल ने दी रेखा गुप्ता को दी बधाई
मालीवाल ने दिल्ली की जनता की उम्मीदों का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरी तरफ से दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं. दिल्ली की जनता ने उन पर बड़ी उम्मीदों के साथ भरोसा जताया है. मुझे आशा है कि वह इन उम्मीदों पर खरी उतरेंगी.'
केजरीवाल से बढ़ी दूरियां
कभी अरविंद केजरीवाल की करीबी सहयोगी रहीं मालीवाल अब उनकी सबसे बड़ी आलोचक बन चुकी हैं. मई 2024 में उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी. मालीवाल के मुताबिक, उन्हें केजरीवाल के सरकारी आवास पर पार्टी मामलों पर चर्चा के लिए बुलाया गया था, लेकिन वहां उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ. इतना ही नहीं, उन्होंने हरियाणा में केजरीवाल को INDIA गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने के लिए भी तीखी आलोचना की थी. इसके बाद से केजरीवाल और स्वाति मालीवाल के बीच खटास और बढ़ गई.
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत ये रहे मौजूद
शालीमार बाग से पहली बार विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लीं. इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट मंत्री और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
BJP की ऐतिहासिक जीत
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों 2025 में 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की और आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. इससे पहले बीजेपी की ही सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शिला दिक्षित और आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.