trendingNow12797955
Hindi News >>देश
Advertisement

झुग्गी में आग, फिर बुलडोजर... AAP ने BJP पर लगाया साजिश का आरोप, 29 जून को जंतर मंतर पर होगा शक्ति प्रदर्शन

गरीब विरोधी भाजपा की दिल्ली सरकार द्वारा गरीबों की झुग्गियों पर की जा रही बुल्डोजर की कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन छेड़ने जा रही है. आगामी 29 जून को जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के झुग्गीवासियों के साथ मिलकर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी.

झुग्गी में आग, फिर बुलडोजर... AAP ने BJP पर लगाया साजिश का आरोप, 29 जून को जंतर मंतर पर होगा शक्ति प्रदर्शन
Zee News Desk|Updated: Jun 12, 2025, 06:48 PM IST
Share

गरीब विरोधी भाजपा की दिल्ली सरकार द्वारा गरीबों की झुग्गियों पर की जा रही बुल्डोजर की कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन छेड़ने जा रही है. आगामी 29 जून को जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के झुग्गीवासियों के साथ मिलकर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी और उनकी आवाज बुलंद करेगी. 'आप' के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सभी झुग्गीवासियों को हर हाल में इस आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जंतर मंतर पर पहुंचने की अपील की है. इसमें 'आप' के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि अपने वादे के मुताबिक भाजपा सरकार पहले इन गरीबों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ दे, उसके बाद इनके घरों पर बुलडोजर चलाए. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, एक-एक कर बड़ी-बड़ी झुग्गियों को बुल्डोजर से साफ किया जा रहा है. बवाना के रोहिणी सेक्टर-22 में एक झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर था. एक माह पहले सुबह करीब 11 बजे उस झुग्गी में आग लग जाती है. उस आग में दो मासूम बच्चे जिंदा जल कर मर गए. जनता को उम्मीद थी कि दिल्ली सरकार से कोई मंत्री, मुख्यमंत्री आएगा और उन्हें आश्वासन देगा, लेकिन कोई नहीं आया. शाम को हम लोग उस झुग्गी में पहुंचे तो झुग्गीवालों ने बताया कि उनके पास भाजपा का स्थानीय विधायक, मंत्री कोई नहीं आया. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस समय झुग्गी में आग लगी थी, उसी वक्त बवाना में ही थोड़ी दूरी पर दिल्ली की मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक और मंत्री प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहे थे. लेकिन कोई झुग्गी वालों का हाल पूछने नहीं गया. मां-बाप रो-रोकर बता रहे थे कि पिता कूड़ा बिनने चला गया और मां कोठी में काम करने चली गई. चार साल का बच्चा घर में अकेला था. आग लगने पर वह बच्चा कूलर में छिप गया और जैसे बैठा था, वैसे ही जलकर मर गया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने दो दिन बाद वहां बुलडोजर बुलवाया और सारी झुग्गियों को साफ करके वहां रह रहे सभी झुग्गीवालों को भगा दिया. इसलिए यह शक होता है कि पता नहीं झुग्गी में आग किसने लगवाई थी, किसने षड़यंत्र किया था. पहले झुग्गी में आग लगती है और उसके बाद सरकार ने बुलडोजर से सब कुछ साफ करके वहां से भी को भगा दिया. इसी तरह मद्रासी कैंप को उजाड़ दिया गया. 40-50 साल पहले तमिलनाडु से लोग आकर बसे थे. बहुत सारे लोगों की पैदाइश मद्रासी कैंप की है. उनके दादा-दादी पहले आए थे. सरकार ने मद्रासी कैंप की लगभग 800 झुग्गियों को उजाड़ दिया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ के हर जगह कार्ड बांट दिए. मद्रासी कैंप में रहने वाले सभी लोगों के पास कार्ड है. कार्ड पर उनका नाम और झुग्गी नंबर लिखा हुआ है. कार्ड पर लिखा है कि मोदी जी की गारंटी, जहां झुग्गी-वहां मकान. इसलिए अब वक्त हम सब को एक होने का है. हम सबको एक होना है और आवाज उठानी है. दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों की संख्या लाखों में हैं. अगर ये लाखों लोग अपनी पर आ जाएंगे और मिल कर आवाज उठाएंगे तो सरकार को झुकना पड़ेगा. आम आदमी पार्टी दिल्ली के अंदर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी. सभी झुग्गीवालों को एक करेंगे और 29 जून रविवार को सुबह 10 बजे सभी लोग एक होकर जंतर मंतर पर जाकर अपनी आवाज उठाएंगे. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद गरीब झुग्गीवासियों के ऊपर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है. भाजपा का साफ वादा था कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे. झुग्गीवालों को बिना मकान दिए, सरकार उनके मकान नहीं तोड़ सकती है. मकान देने के लिए देश का कोई कोर्ट सरकार को मना नहीं कर रहा है. दिल्ली सरकार कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जा रही है. इसी भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर संसद में कानून पास किया था. झुग्गी तोड़ने के आदेश के खिलाफ कानून लाने से भाजपा को कौन रोक रहा है? भाजपा कोर्ट के आदेश की आड़ में झुग्गी उजाड़ रही है. सरकार पहले मकान दे, फिर झुग्गी उजाड़े. दिल्ली के झुग्गी वालों ने फैसला किया है कि 29 जून को सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर अपनी आवाज उठाएंगे और भाजपा की केंद्र व दिल्ली सरकार की सच्चाई पूरे देश को बताएंगे.

Read More
{}{}