trendingNow12659466
Hindi News >>देश
Advertisement

तरक्की की राह में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेगा असम, 2 दिन में हो जाएगा करोड़ों-अरबों का निवेश

Advantage Assam 2.0 summit: असम की राजधानी गुवाहाटी में मंगलवार और बुधवार को होने वाले एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन से पहले निवेश के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए हैं. असम सरकार की हिमंता कैबिनेट 1.22 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी दिखा चुकी है.

तरक्की की राह में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेगा असम, 2 दिन में हो जाएगा करोड़ों-अरबों का निवेश
Shwetank Ratnamber|Updated: Feb 24, 2025, 11:15 PM IST
Share

Assam trade summit: नॉर्थ-ईस्ट की सात बहनों में से एक असम में एडवांटेज असम समिट की धूम दिख रही है. शिखर सम्मेलन का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, जिसमें 60 से अधिक देशों के मिशन प्रमुख, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उद्योग जगत के दिग्गज लोग और विभिन्न देशों के व्यापार प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेंगे. इससे पहले आयोजित हुए एक रंगारंग समारोह में प्रतिभागियों ने असम की संस्कृति और संस्कारों का प्रदर्शन करके समां बांध दिया. आपको बताते चलें कि व्यापार शिखर सम्मेलन (बिजनस समिट) से एक दिन पहले असम की पारंपरिक ताकत और उसकी भावी क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया.

बदलेगी तस्वीर

देश और दुनिया के निवेशकों को बुलाने के लिए आयोजित एक बिजनेस समिट में सैकड़ों लोगों की भीड़ में जब प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे तो लोगों ने बड़े उत्साह से उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम हिमंता भी थे. प्रदर्शनी में मोदी ने कई स्टॉल पर पहुंचे और प्रतिनिधियों तथा प्रतिभागियों से बातचीत की.

असम में होगा महानिवेश

‘असम एडवांटेज 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025’ से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनी का एक प्रमुख आकर्षण मेजबान राज्य को प्रदर्शित करना होगा जिसके केंद्र में इसकी पारंपरिक ताकत और भावी क्षमता होगी.  एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन के दौरान समानांतर रूप से छोटे निवेशों के लिए जिला स्तर पर लगभग 2,600 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. ये प्रस्ताव 5 लाख रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के निवेश के होंगे.

मोदी ने ‘असम-अतीत, वर्तमान और भविष्य’ नामक प्रदर्शनी हॉल का दौरा किया जो राज्य के पारंपरिक उद्योगों के साथ-साथ मौजूदा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की झांकी प्रस्तुत करता है.

वह अन्य क्षेत्रों के अलावा कौशल विकास, बुनियादी ढांचे और सेमीकंडक्टर उद्योग में राज्य की प्रगति को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल पर भी गए.

प्रदर्शनी में सरकारी एजेंसियों, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जो शिखर सम्मेलन का एक हिस्सा हैं.

समिट में क्या-क्या होगा?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि समिट के दौरान 1.22 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है. इन प्रस्तावों को रविवार को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी.

मोदी सोमवार को गुवाहाटी पहुंचे और जनजाति समुदाय के लगभग 9,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विशाल ‘झुमइर’ नृत्य में शामिल हुए. (भाषा)

Read More
{}{}