Priyanka Gandhi: केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी सोमवर को संसद में 'फिलिस्तीन' वाला बैग लेकर पहुंची थीं. वहीं मंगलवार को प्रियंका गांधी बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने वाला बैग लेकर पहुंची हैं. प्रियंका गांधी के बांग्लादेश वाले बैग पर 'बांग्लादेश के हिंदू और ईसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा हुआ है. प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य सांसदों ने भी संसद के बाहर बांग्लादेश अल्पसंख्यकों के पक्ष में प्रदर्शिन किया. साथ ही 'भारत सरकार होश में आओ' और 'बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को न्याय दो' के नारे भी लगाए.
सोमवार को फिलिस्तीन वाले बैग के चलते प्रियंका गांधी को सत्ता पक्ष के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. हालांकि एक तरफ जहां भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े किए हैं, तो दूसरी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने उनका बचाव किया है. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने प्रियंका गांधी वाड्रा के 'फिलिस्तीन' वाले बैग पर कहा कि वो मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि चाहें राहुल गांधी हों या प्रियंका गांधी, ये विदेश में जाकर विदेशी चीजों का ज्यादा प्रचार करते हैं. जब आज विजय दिवस है तो इस मौके पर वह विजय दिवस थैला क्यों लेकर नहीं आई?
#WATCH | Delhi: Opposition MPs hold protest over atrocities against Hindus in Bangladesh, inside the Parliament premises. pic.twitter.com/3RE9uiikWL
— ANI (@ANI) December 17, 2024
भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा,'गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की मानसिकता विदेशी सोच, विदेशी मुखौटे को दर्शाती है.' केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा,'प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर आई हैं, उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए. असंबंधित मुद्दों को लाकर वह सिर्फ नाटक कर रही हैं.' केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रियंका पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'मेरा मानना है कि अल्पसंख्यकों को खुश करने का क्रेडिट किसी को नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि अन्याय हो रहा है.'
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा,'प्रियंका गांधी के बैग पर 'फिलिस्तीन' लिखा है. आप समझ सकते हैं कि उनका भारत से कोई संबंध नहीं है. अभी कुछ दिन पहले इस पर 'इटली' लिखा था और अब इस पर 'फिलिस्तीन' है. कौन जानता है कि इस पर कब 'भारत' लिखा होगा?' वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा,'एक दिन असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में फिलिस्तीन का नारा लगाया था और आज प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा का बैग लेकर आई हैं. मेरा उनसे सवाल है कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे थे, तो आपने कुछ क्यों नहीं कहा?'
हालांकि कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा,'फिलिस्तीन में बच्चों का कत्ल हो रही है, अस्पतालों पर बमबारी हो रही है और वह इंसानियत की बुनियाद पर इन सबका विरोध कर रही हैं.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.