Ahmedabad Plane Crash: लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान बुधवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में 242 मुसाफिर सवार थे. हादसे के बाद बड़े पैमाने पर आपातकालीन प्रतिक्रिया की जरूरत पड़ी. यह घटना शहर के मेघानीनगर इलाके के पास हुई. हादसे के बाद कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. इसी में कहा जा रहा है कि पायलटों ने 'मेडे कॉल' भेजा था, हालांकि फिर अचानक उनकी तरफ खामोशी छा गई.
बयान में आगे कहा गया,'इसने ATC को मेडे कॉल किया लेकिन उसके बाद विमान ने ATC के जरिए की गई कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. रनवे 23 से रवाना होने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया. दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया.'
नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने पुष्टि करते हुए कहा कि सह-पायलट ने ATC को मेडे कॉल किया था, लेकिन उसके बाद विमान से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. बयान में कहा गया,'विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, जिसमें फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे और कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटे के अनुभव वाले LTC हैं. सह-पायलट के पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था. ATC के अनुसार विमान अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर रवाना हुआ था.'
मेडे कॉल (Mayday Call) एक अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी संकट संदेश है, जो खास तौर पर विमानन और नौवहन में इस्तेमाल किया जाता है. इस शब्द की बात करें तो यह फ्रांसीसी शब्द "m'aider" (मेरी मदद करें) से लिया गया है और इसका मतलब है कि जहाज, विमान या व्यक्ति गंभीर खतरे में है और तत्काल सहायता की आवश्यकता है.
#WATCH | Air India plane crashes in Ahmedabad; Thick smoke and dust emerge as an impact of the plane crash pic.twitter.com/JLPApIfPnU
— ANI (@ANI) June 12, 2025
घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हादसे वाली जगह से से आसमान में उठते धुएं का घना गुबार देखा जा सकता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इलाके में दहशत और भ्रम की स्थिति थी क्योंकि इमरजेंसी सायरन बज रहे थे और स्थानीय निवासी कुछ दूरी पर इकट्ठा हो गए थे. मौके पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में अग्निशमन दल, स्थानीय पुलिस और आपातकालीन चिकित्सा दल शामिल थे. बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को भी तैनात किया गया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.