trendingNow12797906
Hindi News >>देश
Advertisement

'चारों तरफ लाशें और मलबा फैला था, बहुत तेज आवाज आई', अहमदाबाद प्लेन हादसे पर क्या बोला चश्मदीद

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे को लेकर पूरे देश में गम का माहौल है. हादसे के बाद कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. साथ की चश्मदीद के वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. 

'चारों तरफ लाशें और मलबा फैला था, बहुत तेज आवाज आई', अहमदाबाद प्लेन हादसे पर क्या बोला चश्मदीद
Tahir Kamran|Updated: Jun 12, 2025, 05:45 PM IST
Share

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान मेघानी इलाके में एक हॉस्टल की इमारत से टकरा गया. विमान के गिरने के तुरंत बाद काले धुएं का बहुत ऊंचा गुबार उठा. यह विमान एयरपोर्ट से 1.38 बजे उड़ा भरा था और चंद मिनटों में ही क्रैश हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे, इनमें 230 मुसाफिर और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. हादसे के बाद कई दर्दनाक तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं. साथ ही कुछ चश्मदीदों के बयान भी सामने आए हैं.

एक चश्मदीद ने बताया कि सबसे पहले उसने भारी आवाज सुनी और बाद में जब वह बाहर आया तो उसने हवा में घने धुएं की परत देखी, चारों तरफ लाशें और दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा बिखरा हुआ था. 

इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर स्थापित

हादसे के बाद टाटा समूह की एयरलाइन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर स्थापित किया है. इसके अलावा साइट पर प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सहायता दल भी तैनात किए गए हैं. एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा,'इस समय, हमारा ध्यान सबसे पहले प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को सपोर्ट करने पर है. हम वह सब कुछ कर रहे हैं जो हमारी शक्तियों में आता है. साइट पर हमारी इमरजेंसी रिस्पांस टीम को प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए सहायता की जा रही है. हमारी तरफ से प्रभावित लोगों की हर जरूरी और संभव मदद की जा रही है.'

DGCA ने शुरू की जांच

इस विमान हादसे की जांच शुरू हो गई. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि उसने अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच शुरू कर दी है. डीजीसीए के प्रवक्ता ने कहा,'इस समय दुर्घटना का कोई निश्चित कारण नहीं पता चल पाया है. विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.' उन्होंने आगे कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां इस ​​जांच में शामिल हैं.

Read More
{}{}