Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा AIR India का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर नामक विमान हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में 230 मुसाफिर और 12 क्रू मेंबर मोजूद थे. इस विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर जाना था. अहमदाबाद से इस विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और महज पांच मिनट बाद ही यह हादसे का शिकार हो गया. चलिए जानते हैं कि अभी तक इस मामले में क्या-क्या अपडेट्स आए हैं.
- अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए विमान में 242 लोग सवार थे. इनमें 230 मुसाफिर थे और 12 क्रू मेंबर थे.
- एविएशन ट्रैकर फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक बोइंग 787-8 यात्री जेट का पंजीकरण VT-ANB था. जेट ने दिन में पहले दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी.
- 1:38 बजे उड़ान भरने के बाद विमान आवासीय इलाके में हादसे का शिकार हो गया. जिससे भयानक आग लग गई और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. जिस समय हादसा हुआ तो आसमान में घुएं का गुबार फैल गया था. बताया जा रहा है कि विमान सिर्फ 825 फीट ऊपर ही उड़ा था.
- हादसे की जानकारी मिलते ही इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए कम से कम सात दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है.
- हादसे के बाद सभी उड़ानों के रद्द कर दिया गया है. अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा फिलहाल चालू नहीं है. हवाई अड्डे के प्रवक्ता के मुताबिक अगले आदेश तक सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.
- दुर्घटना का शिकार होने वाले प्लेन को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के हाथों में थी, जो लाइन ट्रेनिंग कैप्टन (एलटीसी) हैं और उन्हें 8200 घंटे उड़ान का अनुभव है.
- बताया जा रहा है कि पायलट ने हादसे से मेडे कॉल (Mayday Call) किया था, हालांकि फिर वहां अचानक खामोशी छा गई है और जब ATC ने वापस कॉल किया तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था.
- हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जाहिर किया है. साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की है. बताया जा रहा है कि उन्होंने उनसे अहमदाबाद जाकर प्रभावित लोगों को हर मुमकिन मदद यकीनी बनाने को कहा है.
- इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल ने भी कहा कि वो हादसे को लेकर बहुत दुखी हैं. उन्होंने पुष्टि की कि बचाव काम जारी है.
- मुख्यमंत्री ने यह भी कहा,'मैंने अफसरों को फौरन बचाव एवं राहत कार्य शुरू करने व जख्मी यात्रियों को युद्ध स्तर पर फौरन मेडिकल इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है.'
- मुख्यमंत्री पटेल ने यह भी बताया कि जख्मियों को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की जा रही है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ की तैनाती समेत केंद्र की तरफ से पूरे सहयोग का यकीन दिलाया है.