trendingNow12107230
Hindi News >>देश
Advertisement

Delhi : AIIMS में अब कैशलेस सुविधाएं, कैंटीन से ओपीडी तक चलेगा स्मार्ट कार्ड

All India Institute Of Medical Sciences :  दिल्ली के एम्स अस्पताल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर मरीजों के लिए स्मार्ट कार्ड लांच किया है. बताया जा रहा है, कि यह स्मार्ट कार्ड   कैंटीन से ओपीडी तक चलेगा.    

AIIMS Hospital
AIIMS Hospital
Pooja Makkar|Updated: Feb 12, 2024, 05:26 PM IST
Share

AIIMS :  दिल्ली के एम्स अस्पताल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर मरीजों के लिए स्मार्ट कार्ड लांच किया है. इस कार्ड को सोमवार  (12 फरवरी)   को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने एम्स निदेशक डॉ एम श्रीनिवास और SBI एमडी मनजीत‌ सिंह के साथ मिलकर जारी किया है. इस स्मार्ट कार्ड के माध्यम से मरीज कैंटीन से लेकर ओपीडी तक और लैब जांच के लिए भुगतान कर सकेंगे. 

 

कैसे काम करेगा स्मार्ट कार्ड

एम्स में मरीज का रजिस्ट्रेशन करते समय उसका एक खास UHID नंबर बनाया जाता है. मरीज को ये UHID स्मार्ट कार्ड काउंटर पर बताना होगा. ये काउंटर मदर एंड चाइल्ड ओपीडी और एम्स स्टाफ कैंटीन में बनाए गए हैं.

 

मरीज के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसके बाद उसे कार्ड दे दिया जाएगा. मरीज को इस कार्ड के बदले कोई पैसा नहीं देना होगा. मरीज कार्ड को एम्स में मौजूद अलग अलग काउंटर पर रिचार्ज कर सकता है.

 

एम्स में काम खत्म होने के बाद मरीज चाहे तो बैलेंस पैसे अपने अकाउंट में या कैश वापस ले सकता है. 12 फरवरी से मरीजों के लिए इस सुविधा को लांच कर दिया गया है. कार्ड का कोई सर्विस चार्ज भी नहीं है.

 

इससे पहले 12 दिसंबर 2023 को इस कार्ड को एम्स स्टाफ के लिए शुरु किया गया था. बताया जा रहा है, कि इसे जल्द ही देश के बाकी एम्स में इस कार्ड को लांच किया जाएगा.  

Read More
{}{}