trendingNow12625313
Hindi News >>देश
Advertisement

श्रीनगर: इंजीनियर राशिद की भूख हड़ताल पर बवाल, हिरासत में एआईपी कार्यकर्ता

AIP protest Srinagar: पार्टी प्रवक्ता फिरदौस बाबा ने मीडिया से कहा कि उनके पिता को संसद सत्र में शामिल होने से रोकना लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा, "उन्हें पिछले साढ़े पांच साल से जेल में रखा गया है और अब संसद जाने की भी इजाजत नहीं दी जा रही. यह लोकतंत्र की हत्या है."

श्रीनगर: इंजीनियर राशिद की भूख हड़ताल पर बवाल, हिरासत में एआईपी कार्यकर्ता
Syed Khalid Hussain|Updated: Jan 31, 2025, 02:49 PM IST
Share

Engineer rashid hunger strike: जम्मू कश्मीर में आवामी इत्तेहाद पार्टी का प्रदर्शन चर्चा में है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एआईपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया जब वे श्रीनगर में सांसद इंजीनियर राशिद की भूख हड़ताल के समर्थन में अनशन पर बैठने का प्रयास कर रहे थे. इंजीनियर राशिद संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति मांग रहे हैं, जो आज से शुरू हो रहा है.

एआईपी कार्यकर्ताओं ने पहले गंटाघर से विरोध मार्च निकालने और फिर प्रेस कॉलोनी में भूख हड़ताल करने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. इसके चलते वे संगरमल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एकत्र हुए, जहां पार्टी कार्यालय स्थित है, और वहीं भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया. हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने सांसद के बेटे सहित करीब 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर विभिन्न पुलिस थानों में भेज दिया. दिल्ली और जम्मू में भी पार्टी को भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं मिली.

पार्टी प्रवक्ता फिरदौस बाबा ने मीडिया से कहा कि उनके पिता को संसद सत्र में शामिल होने से रोकना लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा, "उन्हें पिछले साढ़े पांच साल से जेल में रखा गया है और अब संसद जाने की भी इजाजत नहीं दी जा रही. यह लोकतंत्र की हत्या है."

एआईपी नेता और विधायक शेख खुर्शीद, जो सांसद राशिद के भाई हैं, ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे राशिद के समर्थन में एक दिवसीय अनशन करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी. अब पार्टी सांसद राशिद के समर्थन में खड़े होने के लिए नई अनुमति के लिए आवेदन करेगी.

पार्टी के महासचिव जी. एम. शाहीन ने कहा, "आज हमें अनुमति नहीं दी गई, इसलिए हम अपना कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं. हम अपने नेताओं और वकीलों से विचार-विमर्श करके अधिकारियों को एक नई अर्जी देंगे और अपनी मांग दोहराएंगे."

इंजीनियर राशिद ने पिछले साल बारामुल्ला लोकसभा सीट से उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन को हराकर चुनाव जीता था. उन्हें आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे पिछले पांच वर्षों से तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Read More
{}{}