trendingNow12810383
Hindi News >>देश
Advertisement

'इन 3 कर्मचारियों को तुरंत निकालो...', विमान हादसे पर DGCA ने दिया एयर इंडिया को आदेश

Ahmedabad Plane Crash: बीते दिनों अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी, जिसमें कई लोगों को मौत हो गई थी. इसको लेकर जांच चल रही है. 

'इन 3 कर्मचारियों को तुरंत निकालो...', विमान हादसे पर DGCA ने दिया एयर इंडिया को आदेश
Shruti Kaul |Updated: Jun 21, 2025, 01:32 PM IST
Share

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए भीषण विमान हादसे को लेकर कार्रवाई चल रही है. वहीं अब भारत की नागरिक उड्डायन नियामक संस्था DGCA ने एयर इंडिया को आदेश दिया है कि वह विमान हादसे में पाए गए गंभीर सुरक्षा उल्लंघनों के चलते अपने 3 कर्मचारियों को नौकरी से तुरंत बर्खास्त कर दे. 

घटना को लेकर जांच जारी 
बता दें कि 12 जून 2025 को एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के 49 सेकेंड्स के अंदर ही क्रैश हो गया था. इस हादसे में कुल 270 लोगों की जान गई है. ऐसे में फ्लाइट क्रू शेड्यूलिंग से जुड़े गंभीर और बार-बार उल्लंघन के मामले के बाद एयर इंडिया के 3 सीनियर अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. 

ये भी पढ़ें- Operation Sindhu:अब नेपाली और श्रीलंकाई नागरिकों को भी ईरान से सुरक्षित निकालेगा भारत, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अधिकारियों को बर्खास्त करने का फैसला 
एयरलाइन की ओर से बताई गई खामियों से पता चला है की अनिवार्य लाइसेंसिंगस, आराम औप रीसेंसी मानदंड़ों को पूरा नहीं करने पर भी फ्लाइट क्रू को शेड्यूल किया गया. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए DGCA ने 3 अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. आदेश में कहा गया कि दोषी कर्मचारियों को तुरंत नौकरी से हटाया जाए. 

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2025: पीएम मोदी और सीएम योगी से लेकर अनुपम खेर तक, योग में डूबा पूरा भारत, देखें तस्वीरें

विमानों का हो रहा निरीक्षण 
बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एयरबस एयरक्राफ्टों और ड्रीमलाइनर विमानों का तेजी से विशेष निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं हादसे को लेकर अभी तक जांच जारी है. वहीं ब्लॉक बॉक्स की शुरुआती जानकारी भी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसे की शुरुआत टेकऑफ से जुड़ी तकनीकी विफलता को भी बताया जा रहा है.  

Read More
{}{}