Air India Boeing 787: पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान हादसे ने देश दुनिया में झकझोर दिया. इसके बाद एयर इंडिया को लेकर काफी बातें कही गईं. हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि विमान का फ्यूल कंट्रोल स्विच उड़ान के दौरान कटऑफ मोड में चला गया था. इसी रिपोर्ट के आधार पर भारत के एविएशन रेगुलेटर DGCA ने सभी एयरलाइनों को बोइंग 787 और 737 विमानों की तकनीकी जांच के आदेश दिए थे. अब इसकी भी रिपोर्ट आ गई.
FCS लॉकिंग सिस्टम की जांच पूरी..
असल में एयर इंडिया ने अब अपने पूरे 787 बेड़े के फ्यूल कंट्रोल स्विच FCS लॉकिंग सिस्टम की जांच पूरी कर ली है. बुधवार को एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरिंग टीम ने बीते सप्ताहांत सभी 787 विमानों की सावधानीपूर्वक जांच की और किसी भी तरह की समस्या नहीं पाई गई. यह जानकारी पायलटों के साथ शेयर की गई. इसे एक इंटरनल मैसेज के आधार पर दी गई है.
सभी इंडियन ऑपरेटर्स को निर्देश
DGCA ने सोमवार को एयर इंडिया सहित सभी इंडियन ऑपरेटर्स को निर्देश दिए थे कि वे अपने बोइंग 787 और 737 विमानों में लगे फ्यूल स्विच लॉकिंग सिस्टम की तुरंत जांच करें. यह निर्देश एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो AAIB की उस शुरुआती रिपोर्ट के बाद आया जिसमें बताया गया था कि क्रैश से ठीक पहले फ्यूल स्विच कटऑफ मोड में चला गया था. जिससे हादसा हुआ.
इस रिपोर्ट में अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन FAA के एक विशेष सुरक्षा बुलेटिन SAIB का भी हवाला दिया गया. हालांकि उसमें कोई अनिवार्य सुधारात्मक कदम या निर्देश नहीं दिए गए हैं. FAA ने भी अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है.
'सभी 787 विमान सुरक्षित'
इस बीच एयर इंडिया ने अपने पायलटों को अलर्ट रहने को कहा है. टेक्निकल लॉगबुक में किसी भी संभावित गड़बड़ी को तुरंत दर्ज करने की अपील की है. एयरलाइन ने यह भी दोहराया है कि यह जांच सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के मकसद से की गई है और वर्तमान में सभी 787 विमान सुरक्षित हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.