trendingNow12866330
Hindi News >>देश
Advertisement

भट्टी की तरह तप रहा था Air India का केबिन; फ्लाइट रद्द होने से टला अहमदाबाद जैसा विमान हादसा

Air India: एयर इंडिया ने विमान के केबिन का टेंप्रेचर बेहद आई होने के चलते भुवनेश्वर-दिल्ली की फ्लाइट (Bhubaneswar-Delhi Flight) कैंसल कर दी. इससे चंद घंटे पहले एयर इंडिया ने मेंटिनेंस वर्क के कारण सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली अपनी उड़ान रद्द (Air India cancelled its Singapore to Chennai flight) कर दी थी.

भट्टी की तरह तप रहा था Air India का केबिन; फ्लाइट रद्द होने से टला अहमदाबाद जैसा विमान हादसा
Shwetank Ratnamber|Updated: Aug 04, 2025, 03:38 AM IST
Share

Bhubaneswar-Delhi Flight : भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रविवार को टेक ऑफ होने से ठीक पहले विमान के केबिन का तापमान अप्रत्याशित रूप से गरम होने के बाद रद्द कर दी गई. एयर इंडिया ने विमान में सवार लोगों की संख्या, विमान का प्रकार या यहां तक कि उड़ान के भुवनेश्वर से उड़ान भरने के निर्धारित समय जैसी जानकारी नहीं दी है. एयर इंडिया के किसी विमान में तकनीकी खराबी आने की यह एक दिन में दूसरी घटना है.

सवाल पैसेंजर्स की सेफ्टी का है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरलाइन ने ये फैसला उस समय लिया जब विमानन सुरक्षा नियामक DGCA ने TATA समूह द्वारा संचालित निजी विमानन कंपनी के ऑडिट के दौरान 100 से अधिक उल्लंघनों और टिप्पणियों का पता लगाया है, जिनमें से कुछ को गंभीर सुरक्षा जोखिम के रूप में पहचाना गया है. ये गहन जांच इसलिए कि 12 जून को लंदन गैटविक उड़ान के दौरान उड़ान भरने वाले इसके बोइंग 787-8 विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेडिकल कॉलेज पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी.

एक दिन में एयर इंडिया की दो फ्लाइट कैंसल

एयरलाइन ने कहा, 'भुवनेश्वर में हमारी एयरपोर्ट टीम प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य दिल्ली तक उड़ान भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रही है. आपको हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है.'

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24.com के डाटा के मुताबिक, ये फ्लाइट अपने निर्धारित समय रविवार दोपहर 12.35 बजे एयरबस A321 विमान द्वारा संचालित की जानी थी और 2.55 बजे दिल्ली में उतरनी थी.

इससे पहले दिन में, एयर इंडिया ने कहा कि सिंगापुर से चेन्नई के लिए संचालित होने वाली उसकी उड़ान AI349 को डिपार्चर यानी प्रस्थान से पहले अचानक सामने आए एक मेंटिनेंस वर्क के चलते रद्द कर दी गई थी, जिसे ठीक करने के लिए काफी एक्स्ट्रा टाइम की आवश्यकता थी.

खामियों का पिटारा

सूत्रों के मुताबिक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पिछले हफ्ते एयर इंडिया के प्रशिक्षण, चालक दल के आराम और ड्यूटी अवधि के मानदंडों और एयरफील्ड योग्यता से संबंधित करीब 100 उल्लंघनों का पता लगाया था.

लोकल सर्किल्स द्वारा किए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण से पता चला कि इनमें से 64 प्रतिशत पैसेंजर्स ने बीते तीन सालों में कम से कम एक बार कठिन उड़ान का अनुभव किया था, जिसमें टेकऑफ़, लैंडिंग या उड़ान के दौरान सामने आईं मुश्किलों का अंबार देखने को मिला.

FAQ

सवाल- एयर इंडिया क्यों सुर्खियों में है?
जवाब-
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने की खबर से दुनिया में हड़कंप मच गया था. उस हादसे के बाद न जाने कितनी बार एयरइंडिया के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है. तमाम फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. ऐसे में एयर इंडिया के हर रूट की फ्लाइट लोगों की निगाह में रहती है.

सवाल- अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान कब क्रैश हुआ?
जवाब- 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रहे एअर इंडिया की बोइंग 787-8 विमान (फ्लाइट AI 171) टेकऑफ के तुरंत बाद मेडिकल हॉस्टल परिसर से टकरा गया था.

Read More
{}{}