trendingNow12809245
Hindi News >>देश
Advertisement

एयर इंडिया करे तो क्या करे? कुदरत भी नहीं दे रही साथ, अब इस वजह से रद्द करनी पड़ गई एक और उड़ान

Air India flight: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश सहित दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इसी बीच एक बार फिर एयर इंडिया के एक विमान को रद्द करना पड़ा. बता दें कि इस विमान से पक्षी टकरा गया था. 

एयर इंडिया करे तो क्या करे? कुदरत भी नहीं दे रही साथ, अब इस वजह से रद्द करनी पड़ गई एक और उड़ान
Abhinaw Tripathi |Updated: Jun 20, 2025, 03:31 PM IST
Share

Air India Flight cancel: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश सहित दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद विमानों की लगातार जांच की जा रही है. कहीं पर भी खामियां दिख रही है तो उड़ानों को रद्द कर दिया जा रहा है. एक बार फिर पुणे से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है.

पता चली ये बात
उड़ान भरने से पहले पता चला कि जब विमान दिल्ली से पुणे जा रहा था तो उससे पक्षी टकरा गया. हालांकि पुणे में फ्लाइट को उतरने के बाद इस बात का पता चला, जिसके बाद एयरलाइन ने कहा कि 20 जून 2025 को पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI2470 को पक्षी से टकराने के कारण रद्द कर दिया गया है. इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. इसके अलावा एयरलाइन यात्रियों के ठहरने का भी इंतजाम कर रही है और यात्रियों को पुणे से दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. 

 

नहीं भरे हैं जख्म
एयर इंडिया के अहमदाबाद से लंदन गैटविक ड्रीमलाइनर फ्लाइट हादसे के जख्म अभी तक सूखे नहीं है. हादसे के हादसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े में व्यापक सुरक्षा निरीक्षण का आदेश दिया है. DGCA के आंकड़ों के अनुसार दुर्घटना के बाद से 66 ड्रीमलाइनर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. अकेले 12 जून को ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित 50 उड़ानों में से छह को रोक दिया गया था. 18 जून तक एयर इंडिया के 33 ड्रीमलाइनर में से 24 की जांच हो चुकी है. 

Read More
{}{}